अयोध्या- भगवान राम अब टाट में नहीं ठाट में रहेंगें- स्वामी दिपांकर महाराज

अयोध्या- भगवान राम अब टाट में नहीं ठाट में रहेंगें- स्वामी दिपांकर महाराज

Swami Dipankar Maharaj Lord Rama Ayodhya:- सहारनपुर. अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दिपांकर महाराज का जनपद सहारनपुर में पहुंचने पर स्वागत किया गया…

Swami Dipankar Maharaj

Swami Dipankar Maharaj :-

  • स्वामी दिपांकर महाराज का किया गया स्वागत,
  • अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजा में निमंत्रण पर अयोध्या पहुचे थे स्वामी दिपांकर महाराज,
  • राम जन्मभूमि पूजन में शामिल हुए थे अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरू दीपांकर महाराज,
  • देवबन्द में पहुचने पर लोगों ने श्री राम की प्रतिमा भेट कर किया स्वागत।
भगवान राम टाट में नहीं बल्कि ठाट में रहेंगे…
  • वहीं अंतरराष्ट्रीय ज्ञान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा है कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन है,
  • क्यों कि अब देश का राज्य टाट में नही बल्कि ठाट में रहेंगे,
  • और किसी भी देश के आराध्य को इतना सम्मान तो मिलना चाहिए
  • कि वो टाट में नही बल्कि अपने भवन में रहे और ठाट से रहे,
  • और आज जिनकी वजह से हम हैं अगर वो टाट में रहेंगे तो
  • कैसे चलेगा उनका ठाट में रहना जरूरी है।

आपको बता दें कि 5 अगस्त 2020 यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन कर मंदिर की नींव को रखा गया था,

जिसमें अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज को भी निमंत्रण पर मंदिर कार्यक्रम में बुलाया गया था,

आपको बता दें कि कल अयोध्या में राम मंदिर पूजन के बाद अब मंदिर निर्माण शुरू हो गया है

जो कि 3 से 4 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा,

राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की थी,

वहीं अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज को भी निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था,

जिसमें आज स्वामी दिपांकर महाराज अयोध्या से वापस लौटे तो कस्बे वासियों ने उनका भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button