औरैया- BJP के जिला उपाध्यक्ष ने जमकर की हर्ष फायरिंग, उड़ाई धारा 144 की धज्जियां…वीडियो वायरल

औरैया- BJP के जिला उपाध्यक्ष ने जमकर की हर्ष फायरिंग, उड़ाई धारा 144 की धज्जियां...वीडियो वायरल

BJP district vice president fiercely firing blasting section 144 Auraiya:- औरैया- BJP के जिला उपाध्यक्ष ने जमकर की हर्ष फायरिंग, उड़ाई धारा 144 की धज्जियां…वीडियो वायरल…

BJP district vice president fiercely firing blasting section 144 Auraiya:-

खुशी में डूबे भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने जय श्रीराम के नारों के साथ की फायरिंग, हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,

  • औरैया
  • जमकर उड़ाई गई धारा 144 की धज्जियां, की गई हर्ष फायरिंग,
  • खुशी में डूबे भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने जय श्रीराम के नारों के साथ की फायरिंग,
  • हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
  • हर्ष फायरिंग के महज 100 मीटर की दूरी पर खड़ी दिख रही है पुलिस,
  • क्या ऊंचे पद पर बैठे भाजपाई ही उड़ाएंगे सरेआम कानून की धज्जियां।
द यूपी खबर का बड़ा असर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर पुलिस प्रसाशन ने की बड़ी कार्रवाई
  • बीजेपी जिला उपाध्यक्ष द्वारा हर्ष फायरिंग करने की खबर चलने का एक बार फिर हुआ बड़ा असर ,
  • खबर चलने के बाद जागे पुलिस प्रशाशन ने की बड़ी कार्यवाही ,
  • बीजेपी नेता की गिरफ्तारी व शस्त्र की बरामदगी की पुलिस के उच्चाधिकारियों ने की पुष्टि ,
  • बीजेपी नेता के खिलाफ अजीतमल कोतवाली में दर्ज हुआ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा ,
  • अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में अपने निवास के बाहर कल अयोध्या भूमि पूजन के बाद देर शाम की गई थी बीजेपी नेता द्वारा हर्ष फायरिंग ।

आपको बता दें, कल यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर की नींव रखीं.

भूमिपूजन के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी पूजा में शामिल थीं.

भूमि पूजन में बैठे पीएम मोदी पूरी तरह से लीन हो कर मंत्रोच्चार दोहराते हुए अराधना में डूबे थे.

सभी देवी देवताओं से राम मंदिर निर्माण का आग्रह हो रहा था. अराध्य देवताओं का स्मरण किया जा रहा था.

शुभ मुहूर्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी. जिस जगह पर रामलला विराजमान थे,

वहीं पर 9 शिलाएं रखी गई थीं, जिसे सफेद कपड़े से ढंका गया था.

Related Articles

Back to top button