ब्रेन स्ट्रोक से जा सकती हैं आपकी जान, अटैक आने से पहले इंसान में नजर आते हैं ऐसे लक्षण

Brain stroke can kill your life, such symptoms are seen in humans before an attack.

  • स्ट्रोक एक गंभीर एवं जानलेवा बीमारी है।.
  • यह बीमारी होने पर व्यक्ति का शरीर लकवाग्रस्त हो सकता है, इसके अलावा उसकी यादाश्त जा सकती है,
  • भाषा को समझने में परेशानी और आंखों से देखने में कठिनाई हो सकती है।
  • जब मस्तिष्क में ब्लड की आपूर्ति  बाधित हो जाती है या कम हो जाती है.
  • तो उस स्थिति को स्ट्रोक की समस्या कहते हैं। स्ट्रोक होने पर मस्तिष्क पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और पोषक तत्व ग्रहण नहीं कर पाता है.
  • जिसके कारण मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं।
  • स्ट्रोक को ब्रेन अटैक  भी कहा जाता है।
  • आमतौर पर स्ट्रोक कई प्रकार  का होता है.
  • लेकिन इस्कीमिक स्ट्रोक से ज्यादातर लोग ग्रसित होते हैं।
    Brain stroke can kill your life, such symptoms are seen in humans before an attack.
  • इस्कीमिक स्ट्रोक बहुत आम है और इससे ग्रसित होने की संभावना 80 प्रतिशत जबकि हेमरेजिक स्ट्रोक से ग्रसित होने की संभावना 20 प्रतिशत होती है।
  • स्ट्रोक अटैक आने का सबसे पहला लक्ष्य यह होता है.
  • कि मरीज अपना संतुलन भी नहीं बना पाता और मैं बैठे बैठे या खड़े खड़े अचानक से गिर जाता है.
  • चक्कर आने लगते हैं।
  • ऐसी स्थिति में सबसे पहले तो आप उस व्यक्ति को उठाएं और उससे कुछ सवाल जवाब करें.
  • वह बोलने की स्थिति में होगा तो आप तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाएं।
  • स्ट्रोक अटेक आने के बाद व्यक्ति को अचानक से आंखों के सामने धुंधलापन आ जाता है.
  • और उसे दिखना भी बंद हो जाता है ऐसी स्थिति में आप मरीज को डॉक्टर के पास लेकर जाए।

Related Articles

Back to top button