राम मंदिर आधारशिला- PM मोदी ने ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर स्मारक डाक टिकट किया जारी…
PM Modi commemorative postage stamp Shri Ram Janmabhoomi Temple:- पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
PM Modi commemorative postage stamp Shri Ram Janmabhoomi Temple:-
लखनऊ. विमान से उतरकर प्रधानमंत्री मोदी सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए पहुंचे। वहां उन्हने मास्क लगाकर बजरंगबली का दर्शन और पूजन किया, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी लगातार उनके साथ मौजूद रहे। हनुमानगढ़ी में पीएम ने पूजा करने के साथ हनुमान जी की आरती भी उतारी। पूरे समय पीएम और सीएम दोनों ने ही उचित दूरी बनाकर रखी।
हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर प्रधानमंत्री और सीएम योगी ने भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए श्रीराम जन्म भूमि की ओर प्रस्थान किया। पूरा कार्यक्रम एकदम समयानुसार संपन्न हुआ। पीएम और सीएम अलग-अलग गाड़ियों से श्रीराम जन्म भूमि रवाना हुये।
गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के हनुमानगढ़ी में पूजा करने का एक वीडियो शेयर किया है.
बता दें कि अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. लिहाजा वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं.
राम जन्मभूमि पर पारिजात वृक्ष का किया वृक्षारोपण
Ram Mandir Bhoomi Poojan :-
समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास चांदी की शीला लेकर भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना…
इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास अपने आवास से भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वो अपने साथ चांदी की शीला लेकर निकले हैं, जिसके साथ मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. राम जन्मभूमि परिसर के जिस जगह पर भूमि पूजन होना है उस जगह को भी सजाया संवारा गया है.
खूबसूरत रंगोली के साथ वहां पंडाल और मंच बनाए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी जगह वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार शुभ मुहूर्त में चांदी की ईंट रखकर शिला पूजन करेंगे.
पीएम मोदी का अयोध्या कार्यक्रम
10.35 को लखनऊ पहुचेंगे।
10.40 को हेलीकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे।
11.30 अयोध्या साकेत कॉलेज में।
11.40 हनुमान गढ़ी दर्शन करेंगे।
12.00 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे।
10 मिनट रामलला का पूजन दर्शन।
12.15 बजे पारिजात वृक्षारोपण करेंगे।
12.30 भूमि पूजन की शुरुआत।
12.40 आधारशिला की स्थापना।
2.15 को साकेत कॉलेज रवाना।
2.20 को लखनऊ रवाना होंगे।
भूमि पूजन के बाद देश की जनता को संबोधित कर सकते है पीएम मोदी, मोहन भागवत भी करेंगे संबोधन….
21 ब्राह्मणों की टीम करवाएगी भूमि पूजन
आज होने वाले भूमि पूजन के कार्यक्रम को पूरा कराने के लिए
काशी, अयोध्या, दिल्ली व प्रयागराज के विद्वानों को बुलाया गया है.
अलग-अलग पूजा के अलग-अलग एक्सपर्ट हैं.
पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की है जो अलग अलग तरीकों से पूजा कराएगी.
यह एक वक्त में नहीं होगी बल्कि अलग-अलग कालखंड में अलग-अलग ब्राह्मण पूजा कराएंगे.
भूमि पूजन को देखने के लिए लगाई गई है बड़ी-बड़ी स्क्रीन
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन और वहां मौजूद करीब
200 मेहमानों को देखने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं.
राम मंदिर के अगुवा रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जैसे कद्दावर नेता
आज इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.
साथ ही पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा,
ताकि देश दुनिया के लाखों भक्त इस इतिहास के साक्षी बन सकें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :