राम मंदिर भूमि पूजन- दीपोत्सव से जगमगा उठी रामनगरी, फूल-मालाओं से सजी अयोध्या, देखिए तस्वीरें…

राम मंदिर भूमि पूजन- दीपोत्सव से जगमगा उठी रामनगरी, फूल-मालाओं से सजी अयोध्या, देखिए तस्वीरें...

अयोध्या. अयोध्या में कल यानि 5 अगस्त को भूमि पूजन का उत्सव है। जिसे देखते हुए यूपी के कई बड़े मंदिरों में आज से दीपोत्सव मनाया जा रहा है। प्रदेश में जारी उल्लास का माहौल अब बड़े उत्सव की रूप ले चुका है। दो दिन के उत्सव का यह नजारा दीपावली जैसा भव्य होगा।

Ram temple foundation stone Jagamgai Ayodhya Deepotsav

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर प्रदेश में दो दिन दीपावाली जैसा माहौल रहेगा। इसकी शुरुआत भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दी है। लखनऊ में उनके सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग, पर दीपोत्सव मनाया गया। यहां सीएम योगी ने खुद दीप जलाते हुए अनार भी जलाए हैं।

Ram temple foundation stone Jagamgai Ayodhya Deepotsav

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को करेंगे। देश तथा प्रदेश में आज तथा कल दीपावली जैसा माहौल रहेगा। मंगलवार की शाम से ही प्रदेश जगमग हो जाएगा और कल रात तक रहेगा।

Ram temple foundation stone Jagamgai Ayodhya Deepotsav

इस कारण अब राम नगरी में भी कौतुहल चरम पर है। रामजन्मभूमि पर राममंदिर के लिए भूमिपूजन तो बुधवार को होगा, लेकिन यह खुशी अयोध्या के साथ-साथ देशभर में मंगलवार से छा गई है।

Ram temple foundation stone Jagamgai Ayodhya Deepotsav

राम की पैड़ी दीपोत्सव के लिए तैयार हो गई है। अवध विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने राम की पैड़ी पर दीपों को बिछा दिया है। लगभग डेढ़ लाख दीपों से राम की पैड़ी जगमगाएगी। आज और कल(पांच अगसत) दो दिन दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर भी दीप जलाए जाएंगे। साथ ही स्थानीय लोग भी अपने घरों में दीप जलाएंगे।

Ram temple foundation stone Jagamgai Ayodhya Deepotsav

राम की नगरी इस ऐतिहासिक मौके के लिए सज कर तैयार
  • अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ का शुभारंभ हो गया है।
  • मुख्यमंत्री आवास पर आज और कल होगा दीपोत्सव
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त यानि बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचेंगे.
  • राम की नगरी इस ऐतिहासिक मौके के लिए सज कर तैयार है।

Ram temple foundation stone Jagamgai Ayodhya Deepotsavसारी सजावट और भूमि पूजन की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सुरक्षा का खास प्रबंध किया गया है, साथ ही कोरोना संकट के कारण गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है.

Ram temple foundation stone Jagamgai Ayodhya Deepotsav

पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे, जिसमें मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button