कानपुर- शराब के नशे में धुत दबंग ने युवक को चाकुओं से गोदा…

कानपुर- शराब के नशे में धुत दबंग ने युवक को चाकुओं से गोदा...

young man knife killed Kanpur :- कानपुर. कल्याणपुर में शराब के नशे में धुत दबंग ने युवक पर चाकुओं से गोदकर कर अधमरा कर दिया।

young man knives killed Kalyanpur Police Station Kanpur

young man knife killed Kanpur :-
  1. सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये पास के हॉस्पिटल ले गये।
  2. जहाँ देर रात युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
  3. वही जानकारी मिलते ही सुबह परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।
  4. हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने हंगामा कर रहे
  5. परिजनों ने कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया ।

young man knives killed Kalyanpur Police Station Kanpurकल्याणपुर के मसवानपुर के शिव नगर निवासी भाई शिवराम प्राइवेट कर्मी है शिवराम ने बताया कि परिवार में पाँच भाई है म्रतक मनोज यादव(28) भाइयों में चौथे नम्बर का था।

शिवराम ने बताया कि छोटा भाई मनोज सोमवार देर रात देशी शराब ठेके में शराब पीने के लिये गया था शराब पीने के दौरान मोना गौतम उर्फ मोनू का अपने दोस्त मनोज यादव से झगड़ा हो गया।

पश्चिम बंगाल के किशनगंज में हुए नक्सली हमले में सहारनपुर का जवान शहीद…

देखते ही देखते दोनों पक्षो में मारपीट होने लगी इसी बीच मोना ने ठेके के अंदर बनी कैंटीन में रखी चाकू से मनोज यादव पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुँचा
  1. वही घटना के बाद ठेका संचालक घायल मनोज को बाहर लिटाकर ठेका बन्दकर भाग निकला।
  2. इसी बीच पड़ोस में रहने वाले भोलू ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
  3. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
  4. जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुँचा।
  5. और घायल को उपचार के लिये पास के हॉस्पिटल ले गए।
  6. जहां से डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर होने की बात कर कर उसे हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
  7. जहां देर रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
  8. सुबह जानकारी जब परिवार वालों को हुई
  9. तो उन्होंने शराब ठेके के पास जाकर हंगामा काटना शुरू कर दिया।

हंगामे की सूचना पर कल्याणपुर थाने का फोर्स क्षेत्राधिकारी अजय कुमार पटेल मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया मनोज की पत्नी कविता का कहना है कि पति मनोज बिजली कारीगर था। करीब 6 साल पहले शादी हुई थी परिवार में 3 साल की बेटी है।

आए दिन शराब ठेके में मारपीट की घटनाएं होती हैं
  1. शराब ठेके में कुछ साल पहले भी एक घटना हो चुकी थी।
  2. आए दिन शराब ठेके में मारपीट की घटनाएं होती हैं ।
  3. लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है।
  4. परिजनों की मांग है कि शराब ठेके को यहां से हटाया जाए और परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए ।
  5. क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार पटेल ने बताया कि
  6. परिवार वालों ने शराब ठेका हटाने और मुआवजा सहित आरोपी के ऊपर कठोर कार्रवाई कराने की बात कही है ।
  7. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
  8. आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
  9. मुआवजे की मांग के लिएआलाधिकारियों से बात की गई है।
  10. जल्द परिवार को मुआवजे की भी धनराशि दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button