बलिया : कोरोना पॉजिटिव पत्नी का एम्बुलेंस में बदला शव, परिजन स्तब्ध

Corona positive wife body बलिया– कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मेडिकल कालेज आजमगढ़ में एक अगस्त को मौत हो गई। वहीं दो अगस्त को जिला अस्पताल बलिया को शव भेज दिया गया।

  • चौंकाने वाली बात ये रही कि शव बदल दिया गया था।
  • शव लेने पहुँचे परिजनों ने यह कहते हुए शव लेने से मना कर दिया कि शव उनके परिजन का नहीं है।
  • इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गई।
“ये था मामला “

मामले के बारे में बताया जाता है कि नगरा थाना के एक गांव के 65 वर्षीय वृद्धा की तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा 1 अगस्त को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने कोरोना की जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

  • जिसे आनन – फानन में तत्काल मेडिकल कालेज आजमगढ़ भेज दिया गया।
  • दो अगस्त को वृद्धा के मृत्यु हो जाने की सूचना परिजनों को दी गई ।
  • परिजन जब मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ पहुँचे।
  • तो चिकित्सकों ने यह कहते हुए शव देने से मना कर दिया कि शव आपको बलिया से ही मिलेगा।
  • एक और शव महिला का बलिया जाना है दोनों शव एक ही साथ बलिया जायेगा।
  • मृतका के पति ने बताया कि दोनों शव को एक ही एम्बुलेंस से बलिया भेजा गया।
  • एक शव को फेफना के पास ही उतार दिया गया।
  • हमें जो शव दिया जा रहा था वह किसी 40 साल की महिला का है।
शिकायत जब अस्पताल के अधिकारियों को दिया गया :-
  • सम्बन्धित अधिकारी ने जब दूसरी महिला के शव के परिजनों से बात की तो पता चला कि वे शव को जला दिये है और वह जल रही है।
पुलिस से भी नही मिली मदद:-
  • अपने पत्नी का शव लेने के लिये पति रात से लेकर सुबह होने पर भी पुलिस तक दौड़ लगाते रहे।
  • लेकिन उसे कोई सफलता नही मिली।
  • पुलिस सुबह वह ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर पहुंचे।तथा पूरे मामले से चौकी प्रभारी अतुल मिश्र को अवगत कराया।
  • उन्होंने इस प्रकरण से स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराने को कहा।
  • हालांकि भागदौड़ से परेशान परिजन पुतला बनाकर अंतिम संस्कार की बात कहते हुए घर लौट गये।

Related Articles

Back to top button