गाजियाबाद- सूटकेश में युवती की मिली थी लाश, अब वरीशा ने खुद दिए जिंदा होने के प्रमाण…

Girl body found Suitkesh Varisha evidence alive Ghaziabad:- गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में 27 जुलाई को सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है।

Girl body found Suitkesh Ghaziabad:-

पुलिस सूटकेस में मिली लाश को जिस वरीशा का बता रही थी। दरअसल वह जिंदा निकली। खुद वरीशा ने पुलिस थाने पहुंचकर अपने जिंदा होने का प्रमाण दिया है।

बलिया- 40 वर्षीय अधेड़ का नाले में शव मिलने से मचा हड़ंकप…

वरीशा के जिंदा पाए जाने पर अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। अगर वरीशा जिंदा है तो आखिर सूटकेस में मिली लाख किसकी थी। पुलिस के लिए यह एक नई चुनौती बनकर सामने आई है।

आपको बता दें कि 27 जुलाई को गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सूटकेस में एक नवविवाहिता युवती की लाश बरामद हुई थी। सोशल मीडिया पर अज्ञात युवती की शिनाख्त के लिये उसकी तश्वीर वायरल की गई थी जिसकी शिनाख्त उसके एक रिश्तेदार ने वरीशा निवासी अलीगढ़ के रूप में की थी।

  • वरिशा के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था,
  • जिसमें में बुलंदशहर पुलिस ने 28 जुलाई को तीन ससुरालवाले जेल भेज दिया था।
  • अब पता चला कि वरीशा जिंदा है।
  • खुद पुलिस के सामने आकर उसने इसका खुलासा कर दिया।
  • फिलहाल वरीशा के परिजन घेरे में आए है।
  • जिन्होंने पूरी पटकथा रची ओर किसी ओर महिला की लाश की गलत पहचान कर ससुरालियों को जेल पहुंचाया।

बड़ा सवाल यह हैं कि वरिशा जिंदा हैं तो सूटकेस में बंद लाश किस महिला की थी।

बुलंदशहर एसएसपी के अनुसार….
  • ससुराल वालों की दहेज प्रताड़ना से तंग होकर वरीसा खुद चली गई थी।
  • मायकेवालों ने ससुरालवालों को फंसाने के लिए किसी दूसरी युवती की लाश की शिनाख्त वरीसा के रूप में कर दी।
  • इस वजह से पति, सास, ससुर जेल चले गए।

Related Articles

Back to top button