अयोध्या- ये होंगे भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान, PM मोदी के साथ दिखेंगे…
अयोध्या- ये होंगे भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान, PM मोदी के साथ दिखेंगे...
chief priest Bhoomi Pujan program :- अयोध्या- ये होंगे भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान, PM मोदी के साथ दिखेंगे…
chief priest Bhoomi Pujan program:-
अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीरामलला मंदिर के भूमि पूजन के मुख्य यजमान उदयपुर के सलिल सिंघल होंगे। वह श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रणेता अशोक सिंघल के भतीजे हैं।
सलिल सिंघल, पत्नी मधु और बेटा मयंक सिंघल आ रहे है
वह पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर होंगे। सलिल के छोटे भाई अरविंद सिंघल ने बताया कि उनको भी निमंत्रण मिला लेकिन कोविड-19 की वजह से नहीं जा रहे है।
बड़े भाई सलिल सिंघल, उनकी पत्नी मधु और बेटा मयंक सिंघल जा रहे है, वे हवन में भी शामिल होंगे।
मंगलवार को वे अयोध्या पहुंच रहे है
सलिल पीआई इंडस्ट्रीज लि. के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक थे और अभी वे चेयरमैन एमेरिटस है। सलिल अभी दिल्ली में रहते है और मंगलवार को वे अयोध्या पहुंच रहे है।
5 अगस्त को शिलापट का होगा अनावरण
- 5 अगस्त को शिलापट का होगा अनावरण.
- डाक टिकट भी होगा जारी.
- मंच पर महंत नृत्य गोपालदास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहेंगे मौजूद.
- CM योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख और PM नरेंद्र मोदी मंच पर रहेंगे उपस्थित.
- 5 अगस्त को अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल बनेंगे यजमान.
PM मोदी सिर्फ शिलाओं का करेंगे पूजन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी ने कहा कि पांच अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास नही शिला पूजन होगा.
- राम मंदिर का पूर्व में हो चुका है शिलान्यास.
- PM मोदी सिर्फ शिलाओं का करेंगे पूजन.
- नक्शा पास होने के बाद राम मंदिर की नींव में रखी जायेगी शिलाएं.
- पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे पर करीब 3 घंटे तक रहेंगे,
- जिसमें मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना कार्यक्रम शामिल हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी कई बार अयोध्या आए लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए
लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी कई बार जनसभा करने के लिए अयोध्या आए हैं,
लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए हैं.
अब जब वो यहां आ रहे हैं तो सीधा मंदिर की नींव रखने के लिए ही आ रहे हैं.
दीपावली की तरह घर-घर दीप जलाने का कार्यक्रम
अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है,
वहीं शहर में भी लोग इस दिन को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां कर रहे हैं।
पूरे देश में उत्साह का माहौल
शहर के अलावा गांवों में भी पांच अगस्त को दीपावली की तरह घर-घर दीप जलाने का कार्यक्रम बनाया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :