हरदोई- इस संस्था ने बहनों को राखियां भेंट कर लिया आशीर्वाद…

ashes sisters Bless institution presented Hardoi:- हरदोई- इस संस्था ने बहनों को राखियां भेंट कर लिया आशीर्वाद…

ashes sisters Bless institution presented Hardoi

ashes sisters Bless  Hardoi :-

हरदोई. बावन वि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में पावन पर्व रक्षाबंधन से पूर्व सामाजिक संस्था सरहद से समाज तक ने बहनों को राखियां भेंट कर आशीर्वाद लिया.

रविवार को वि क्षेत्र के सुहेडी, लगवाही, औहदपुर, बैजना, लालेपुरवा,ऐजा ,दिनारी, भदना, खुटेहना व सकरा गांव में सरहद से समाज तक (सामाजिक संस्था) ने घर – घर जाकर राखी वितरित की.

  • संस्था के संस्थापक राहुल सिंह ‘फौजी’ ने बताया कि
  • रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लगभग पच्चीस सौ (2500) राखियों को वितरित किया.
  • साथ ही सिंह समय-समय पर गरीब,जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते है.

हरदोई की बहनों ने आने वाले भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर स्वेदशी राखियां बनाकर बाजारों में बिक्री के लिये उतारी है।

साथ ही लोगो से ये अपील भी की है।कि चाइनीज राखियों का इस्तेमाल न करे

बल्कि स्वयंसहायता समूह की बहनों के द्वारा बनाई गई स्वेदशी राखियों का प्रयोग करे।

जनपद के वाबन ब्लाक के ग्राम बरखेड़ा में इस समय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा एक समूह बनाया गया है।

जिसमे गाँव की महिलाओं और युवतियों को विभाग के द्वारा राखी बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया था।

जिस दौरान अब गाँव की रहने वाली तमाम महिलाएं और युवतियां अपने घर पर ही रहकर राखियां बना रही है।

और बनाई गई राखियों को एनआरएलएम के कर्मचारियों के द्वारा शहर में स्टाल लगवाकर बिक्री किया जा रहा है।

स्टाल पर भी समूह की महिलाएं इन राखियों को बेच रही है।

Related Articles

Back to top button