बड़ी खबर : इसी माह कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, जाने कब लोगों को मिलेगी इसकी खुराक
Corona vaccine approved this month : आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है. पूरा विश्व इसी इन्तजार में है कि कब इस लाइलाज बीमारी की दवा बाजार में आएगी। इसको लेकर रूस से अच्छी खबर आ रही है कि रूस अक्टूबर से कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है.
- रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखैल मुराश्को ने कहा है कि देश के स्वास्थ्य अधिकारी वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तैयारी कर रहे हैं.
- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले देश के डॉक्टरों और शिक्षकों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक,
- रूस के रेग्युलेटर्स इसी महीने देश की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं.
- हालांकि, बेहद तेजी से वैक्सीन तैयार करने पर कुछ एक्सपर्ट ने चिंता जाहिर की है.
इससे पहले अमेरिका के प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने कहा था कि:-
- उन्हें लगता है कि रूस और चीन असल में वैक्सीन की टेस्टिंग कर रहे हैं.
- फाउची ने कहा कि वे नहीं मानते कि अन्य देश अमेरिका से पहले वैक्सीन बना लेंगे और अमेरिका को उन पर निर्भर रहना होगा।
- हालाँकि विश्व में कई ऐसे देश हैं जो कोरोना वैक्सीन पर शोध कर रहे हैं.
- मगर इसकी सफलता उन्हें कब मिलेगी इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
- भारत में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रायल चल रहा है.
- उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत ही जल्द इसको लेकर बड़ी सफलता मिलेगी।
- सभी देशवासियों का कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इन्तजार है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :