गोरखपुर- पीस पाटी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
गोरखपुर. संविधान और बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शुक्रवार रात को गोरखपुर से गिरफ्तार किए गए पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. अय्यूब पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने शनिवार को बताया कि अय्यूब पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में केस दर्ज है। उसी मामले में हजरतगंज थाने की पुलिस यहां पर आयी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से डॉ. अयूब को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गयी।
उर्दू अखबार में प्रकाशित कराया आपत्तिजनक विज्ञापन
आरोप है कि डॉ. अयूब ने राजधानी के कई उर्दू अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराया और पर्चें बटावाये थे। इनमें धार्मिक भावना भड़काने के लिए कई आपत्तिजनक बातों का जिक्र था। हजरतगंज पुलिस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की तहरीर पर डॉ. अयूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर यह कार्रवाई की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :