आजमगढ़- प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश…
busted gang robbing:- आजमगढ़. आजमगढ़ एसपी प्रोफ़ेसर त्रिवेणी सिंह ने प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।
busted gang robbing:-
एसपी खुलासा कर बताया कि यह बहुत बड़ा गैंग है जिसका नेटवर्क पश्चिम बंगाल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक फैला है। यह अपने शिकार का बारीकी से पहले निरीक्षण करता है।
गिरोह के सदस्य प्राचीन मंदिरों में जाकर राइस पुलिंग के माध्यम से अष्टधातु मूर्तियों के पावर को चेक करते हैं।
अगर मूर्तियों के अष्ट धातु होने की पुष्टि होती है तब गिरोह लूट या चोरी की घटना को अंजाम देता है।
आजमगढ़ में मुबारकपुर में 24-25 मई की रात में पुजारी को बंधक बनाकर.
असलहे के बल पर अष्टधातु की भगवान राम जानकी लक्ष्मण राधा कृष्ण बलराम की मूर्तियों को चोरी कर लिया गया था।
मामले में 3 दिन पहले एक महिला समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया थ.
मूर्तियां बरामद की थीं लेकिन मुख्य साजिशकर्ता की तलाश थी।
इसी क्रम में पुलिस ने आज तीन मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
खास बात रही कि साजिश कर्ताओं के कब्जे से कई डॉक्यूमेंट मिले जिससे पता चलता कि यह आम लोगों को शिकार बनाते थे।
पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, असलहा लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी
- कुछ दिन पहले ही जौनपुर के सरायख्वाजा क्षेत्र में लेखपाल रमेश कुमार को झांसा देकर ₹5,00,000 ले लिया था
- जिसमें मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
- इसके अलावा लोगों को पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, असलहा लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं।
- पुलिस ने इनके कब्जे से ₹60,000 नगदी के अलावा कई फर्जी डाक्यूमेंट्स, लैपटॉप, प्रिंटर बरामद किया है।
गिरफ़्तार अभियुक्तगण में…
- 1. चन्द्रभूषण सिंह पुत्र रामअवतार सिंह निवासी बाबू खजुरी थाना मेहनगर आजमगढ
- 2. इन्द्रेश कुमार पुत्र स्व. रामफेर निवासी करौती थाना मेहनगर आजमगढ
- 3. करमजीत मौर्या पुत्र अलरख मौर्या निवासी ग्राम खालिसपुर गोदाम थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :