यहाँ जानिए क्या बुखार में मां अपने नवजात शिशु को करा सकती हैं स्तनपान ?
Know here what mother can do to her newborn baby in fever:- एक नवजात बच्चें के लिए मां का दूध ही सब कुछ होता है।
- जन्म के कुछ महीनें तक एक बच्चा सिर्फ मां के दूध पर ही आश्रित रहता है।
- बच्चें का पूरा विकास मां के दूध पर ही निर्भर करता है।
- लेकिन मानिए अगर मां का बुखार आ जाए तो क्या ऐसे में मां को अपना दूध बच्चें को पिलाना चाहिए या नहीं।
- स्तनपान के जरिए न केवल बच्चे की इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होती है.
- बल्कि इससे बच्चे को किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहता है।
- इतना ही नहीं, अगर, आपका शिशु बीमार पड़ता भी है.
newborn baby:-
- तो माँ के दूध में मौजूद इन्हीं रोग प्रतिकारकों के कारण स्तनपान उसे जल्दी से ठीक होने में मदद करता है।
- इसलिए यदि किसी माँ को बुखार हो तब भी आप अपने बच्चे को जरूर स्तनपान कराएं।
- सबसे पहले यदि किसी माँ को बुखार हुआ हो तो सबसे पहले उन्हें अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
- और उन्हें इस बात की जानकारी देंनी चाहिए।
- आप चाहें तो डॉक्टर के पास जाकर बाजार से दवाईयां लेनी की जगह घरेलू उपाय कर सकती है।
- जैसे अदरक, तुलसी और शहद से बना काढ़ा लें तो बच्चे पर दूध का कोई असर नहीं होगा।
- ऐसी और कई प्राकृतिक औषधियां हैं जो बुखार कम करने में मदद करती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :