कोरोना के कहर से शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा, सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 300 अंक टूटे

कोरोना वायरस ने अब वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तथा निफ्टी 300 अंक से ज्यादा नीचे आ गये।

सप्ताह के अंतिम दिन के कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स गुरुवार के 39745.66 अंक की तुलना में 39087.47 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में घटकर 38661.81 तक लुढ़क गया। फिलहाल सेंसेक्स करीब 950 अंक नीचे 38801 अंक पर है। निफ्टी भी चौतरफा बिकवाली के दबाव में 300 से अधिक अंक टूटा और फिलहाल 11343 अंक पर 290 अंक नीचे है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कोरोना की वजह से दुनिया में आर्थ‍िक मंदी आने की चेतावनी दी है। इस हफ्ते दुनिया भर के शेयर बाजारों में 2008 की मंदी के साथ सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button