झांसी- ड्रोन कैमरों से खुराफातियों पर नज़र, पुलिस का फ्लैग मार्च
Jhansi police flag march Eye on drone cameras, police flag march:- झांसी- ड्रोन कैमरों से खुराफातियों पर नज़र, पुलिस का फ्लैग मार्च
Jhansi police flag march Eye on drone cameras, police flag march:-
- झांसी. बकरीद व रक्षाबंधन जैसे आपसी सौहार्द के त्योहारों को देखते हुए
- पुलिस प्रशासन ने भारी दल बल के साथ नगर के चौराहों, प्रमुख सड़कों, बाजारों एवं गलियों में फ्लैग मार्च निकाला ।
- साथ ही सभी को समझाइश दी गई कि वे कानून के तहत मिले
- निर्देशों को माने और उनके अनुपालन के साथ ही अपने त्योहारों को हंसी खुशी मनाएं ।
ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई
- किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी
- इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई ।
- लोगो से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की गईं।
- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ईदगाह एवं मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते भीड़ पर रोक होने के चलते
- ईदगाह एवं मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा पुलिस अधिकारियों ने झांसी सहित जिले के अन्य कस्बों में फ्लैग मार्च किया.
- ड्रोन कैमरे से खुराफातियो पर पुलिस नजर रखी रही
- पुलिस की सख्ती के चलते मुस्लिम बंधुओं ने अपने अपने घरों पर सादगी के साथ ईद की नमाज अदा कर ईद मनाई कई
- मुस्लिम बंधुओं के घर बकरे की कुर्बानी दी गई एक दूसरे को ईद की मुबारक दी एवं दावते दी गई
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :