झांसी- ड्रोन कैमरों से खुराफातियों पर नज़र, पुलिस का फ्लैग मार्च

Jhansi police flag march Eye on drone cameras, police flag march:- झांसी- ड्रोन कैमरों से खुराफातियों पर नज़र, पुलिस का फ्लैग मार्च

 

Jhansi police flag march Eye on drone cameras, police flag march:-
  • झांसी. बकरीद व रक्षाबंधन जैसे आपसी सौहार्द के त्योहारों को देखते हुए
  • पुलिस प्रशासन ने भारी दल बल के साथ नगर के चौराहों, प्रमुख सड़कों, बाजारों एवं गलियों में फ्लैग मार्च निकाला ।
  • साथ ही सभी को समझाइश दी गई कि वे कानून के तहत मिले
  • निर्देशों को माने और उनके अनुपालन के साथ ही अपने त्योहारों को हंसी खुशी मनाएं ।
ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई
  1. किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी
  2. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई ।
  3. लोगो से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की गईं।
  4. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ईदगाह एवं मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते भीड़ पर रोक होने के चलते
  5. ईदगाह एवं मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा पुलिस अधिकारियों ने झांसी सहित जिले के अन्य कस्बों में फ्लैग मार्च किया.
  6. ड्रोन कैमरे से खुराफातियो पर पुलिस नजर रखी रही
  7. पुलिस की सख्ती के चलते मुस्लिम बंधुओं ने अपने अपने घरों पर सादगी के साथ ईद की नमाज अदा कर ईद मनाई कई
  8. मुस्लिम बंधुओं के घर बकरे की कुर्बानी दी गई एक दूसरे को ईद की मुबारक दी एवं दावते दी गई

Related Articles

Back to top button