वाराणसी- तीन तलाक के 1 साल पूरे होने पर मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न…

Muslim women celebrate celebrations on completion triple talaq Varanasi:- वाराणसी- तीन तलाक के 1 साल पूरे होने पर मुस्लिम महिलाओं ने मनाया जश्न…

 

Muslim women celebrate celebrations on completion triple talaq Varanasi:-

वाराणसी. वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक जैसी कुरीति को कानून के दायरे में आने खुश हैं।

तीन तलाक पर बिल पास किए जाने के 1 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतीकात्मक रूप से राखी बांधी।

“ठोको” व्यवस्था वाले पुलिसिंग कब बेहतर करेंगे?- सपा प्रमुख अखिलेश यादव

और उनका मुंह मीठा कराकर खुशियां मनाते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े भाई के तरह हम लोगों को इस कुरीति से बाहर निकालते हुए सुरक्षित जीवन दिया है।

तीन तलाक पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि…

तीन तलाक के मामलों में कमी आने के पीछे की वजह कानून में नॉन बेलेबल वारंट का प्रावधान होना है.
इसके अलावा बेल में सुनवाई के लिए पत्नी की सुनवाई होनी जरूरी है.
हमारी सरकार तो नारी न्याय के प्रति वचनबद्ध है,
उसमें अगर ये डेवलपमेंट हुआ है तो ये संतोष की बात है.
इसी तरह हम नारी न्याय के लिए काम करते रहेंगे.

भारत को 70 साल क्यों लगना पड़ा
  • उन्होंने कहा कि आज हमें खुशी भी है और पीड़ा भी.
  • जब 20 इस्लामिक देशों ने तीन तलाक नियंत्रित कर लिया था
  • तो भारत को 70 साल क्यों लगना पड़ा? फिर भी इतना विरोध?
  • मुझे अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है,
  • जिन्होंने कहा कि बिल्कुल खड़े हो जाओ खावतीनो के साथ,
  • सुप्रीम कोर्ट के अंदर भी और बाहर भी.

Related Articles

Back to top button