बीजेपी राज में अंदर ही अंदर हो रहें घोटाले, यह लोकतंत्र के लिए खतरा: सपा प्रमुख अखिलेश यादव
लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज प्रदेश में कानून व्यवस्था, फर्जी एनकाउंटर, किसानों की स्थिति, नौजवानों के भविष्य और कोरोना संकट के बारे में अपने वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा की.
अखिलेश ने कहा कि अपनी ही भाजपा सरकार में बढ़ती अराजकता से अब भाजपा विधायक सांसद भी परेशान है
प्रदेश में माफिया नेता और नौकरशाही के गठजोड़ से अपराध थम नहीं रहा
महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं नाकाफी हैं मुख्यमंत्री के तमाम आदेशों के बावजूद भी संक्रमित मरीजों की देखभाल में लापरवाही हो रही है
भाजपा सरकार में किसानों की हालत बदहाल है उनको मुआवजा नहीं मिलता फसल बीमा नहीं मिला फसल का न्यूनतम निर्धारित मूल्य भी नहीं मिला उन्हें कर्ज लेना पड़ा जिसके दबाव में वह फांसी लगाने को बाध्य हैं
भाजपा राज में अंदर ही अंदर घोटाले हो रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए खतरा है भाजपा जातिवादी पार्टी है
सपा कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को राहत राशन दिया तो उन पर मुकदमे लगा दिए गए
यादव ने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश जितना आगे गया था भाजपा सरकार में उतना ही पीछे चला गया है
भाजपा के झूठे वादों की पोल खुलती जा रही है सपा अपने जुझारू कार्यकर्ताओं की ताकत से इनको टक्कर देगी
प्रदेश की जनता को विकल्प देने के लिए 351 के लक्ष्य के साथ सपा विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :