अंक ज्योतिष: जाने मूलांक के अनुसार ये है आपका लकी नंबर और शुभ रंग

हमारे समाज में ज्योतिष गणना को लेकर हर कोई इच्छुक दिखाई देता है। तो ज्योतिष गणना की गणना कैसे  ये जानना बेहद जरूरी है। ज्योतिष गणना में किसी व्यक्ति का शुभ अंक उस व्यक्ति के जन्मतिथि के अनुसार लगाया जाता है। जिसे मूलांक कहते हैं। मूलांक जन्मतिथि के अंकों के योग को कहा जाता है।

जैसे यदि किसी व्यक्ति का जन्म 22 अप्रैल को हुआ तो तो इनके दोनों अंकों का योग 2+2=4 आता है इसे ही मूलांक कहा जाता है। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22- 04- 1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि आपका भाग्यांक 6 है।

अंक – 1
नाम अक्षर – A I J Q Y
इस अंक वाले व्यक्ति अनुसंधान, अन्वेषण में व्यस्त रहेंगे। संपत्ति में निवेश आर्थिक मामलों में स्थिति आप के पक्ष में रहेगी। नौकरी में तरक्की हो सकती है। आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा।
शुभ अंक -10
शुभ रंग – लाल

Related Articles

Back to top button