फर्जीवाड़ा: आपदा में भ्रष्टाचार बना अवसर, चहेतों को ठेके दिला, बनाया कालाधन…
Lucknow Municipal Corporation :-लखनऊ. कोरोना महामारी जैसी आपदा को नगर आयुक्त सहित लखनऊ नगर निगम के अधिकारी अवसर में बदलने में जुटे हैं।
Lucknow Municipal Corporation :-
वहीं इस बात से लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया खासा नाराज हैं। मेयर संयुक्ता भाटिया ने इस मामले की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने से शिकायत भी की है।
गोपनीय शिकायत पत्र के आधार पर नगर आयुक्त व चीफ इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच ईओडब्लू और सतकर्ता विभाग से कराने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
आपदा को अवसर में बदलने में जुटे नगर आयुक्त सहित लखनऊ नगर निगम के अधिकारी।
- सेनेटाइजेशन न कराए जाने से मेयर लखनऊ खासा नाराज।
- नगर आयुक्त व चीफ इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच
- ईओडब्लू और सतकर्ता विभाग से कराने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
शिकयातकर्ता ने लगाए नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी सहित चीफ इंजीनियर व आला अधिकारियों के ऊपर रिश्तेदारों के नाम लखनऊ में बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप।
भृष्टाचार के तमाम सुबूत व ऑडियो मौजूद।
- अपने सगे सम्बन्धियो को टेंडर दिलाने,
- जल्द भुगतान कराने और टेंडर न मिलने पर टेंडर निरस्त तक करवाने का आरोप।
- काले धन को ठिकाने लगाने,
- भृष्टाचार के तमाम सुबूत व ऑडियो मौजूद।
अभी तक नही हुई मेयर की चिट्ठी पर कोई भी कार्यवाही
- शासन में मजबूत पकड़ के चलते
- अभी तक नही हुई मेयर की चिट्ठी पर कोई भी कार्यवाही।
- मेयर पहले भी कर चुकी है कई बार शिकायत।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :