आज उतार-चढ़ाव के साथ खुला शेयर बाज़ार, शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स 117 अंक टूटा

वैश्विक बाजारों के निगेटिव संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 117 अंक टूट गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116.84 अंक या 0.31 फीसदी के नुकसान से 37,619.23 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 27.70 अंक या 0.25 फीसदी के नुकसान के बाद 11,100 अंक से नीचे 11,074.45 अंक पर था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 37.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,139.50 पर खुला और 11,141.15 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,049.20 रहा।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 2.34 फीसदी नीचे है. कल इसके तिमाही नतीजे अच्छे रहने के बाद इसमें प्रॉफिट बुकिंग यानी मुनाफावसूली हावी है. इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

निवेशकों की नजर बहरहाल कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर है। देश की 500 से अधिक कंपनियां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं। एशिया के अन्य बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भी आरंभिक कारोबार के दौरान निवेशकों का रुझान ठंडा पड़ा गया।

Related Articles

Back to top button