कोरोना काल में सारे स्कूल बंद, सीएमएस बच्चों को बुला रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रैक्टिस करा रहा है स्कूल
एक तरफ कोरोना के चलते सारे स्कूल आगामी इकत्तीस अगस्त तक बंद है। पठन-पाठन की सारी प्रक्रिया ठप पड़ी है। वहीं राजधानी का मोटी फीस लेने वाला सिटी मॉटेसरी स्कूल अपने प्रायमरी और जूनियर कक्षाओं के बच्चों को कार्यक्रम की प्रैक्टिस के लिये स्कूल बुला रहा है। जो सरासर कोविड-19 प्रोटोकाल का खुला उल्लघंन है।
सूत्रों के अनुसार सीएमएस की आरडीएसओं शाखा में धर्म संसद कार्यक्रम की प्रैक्टिस और वीडियो बनाने के लिये बच्चों को स्कूल ड्रेस में बुलाया गया था।
एक अभिभावक के अनुसार छोटे-छोटे बच्चों को इस कोरोना काल में बारह से दो बजे तक बुलाया गया था। बाद में अध्यापिका का फोन आया कि छुट्टी चार बजे होगी उस समय बच्चों को ले जाइयेगा।
कई अभिभावकों ने इसका विरोध भी किया परन्तु स्कूल प्रबन्धन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अभिभावकों के अनुसार जब इस समय पढ़ाई के लिये भी स्कूल बंद है तो ऐसे में किसी भी कार्यक्रम कराने की क्या जरूरत हैै। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिये।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :