अयोध्या- “बगैर सियासत” राममंदिर निर्माण किसी संत द्वारा हो: शिवपाल यादव

Ram temple built saint Without politics Shivpal Yadav Ayodhya:-इटावा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या को राजनीति से दूर रखना चाहिये।

Ram temple built saint Without politics Shivpal Yadav Ayodhya

Ram temple built saint Shivpal Yadav:-

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि राम सबके है इसलिये अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर का निर्माण किसी बड़े संत से कराना चाहिए।

दरअसल, 5 अगस्त को अयोध्या जाकर पीएम मोदी भव्य राम मंदिर का भूमिपूजन करने वाले हैं.

गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अयोध्‍या में राम जन्‍म भूमि में बनने वाले मंदिर के पूजन की तैयारियों पर चर्चा की।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम मन्दिर के निर्माण की ईंट रखेंगे।

राम निर्माण मन्दिर के निर्माण से लोगों में खुशियां है

  • राम निर्माण मन्दिर के निर्माण से लोगों में खुशियां है, लोग अब दिवाली मनाएंगे।
  • आपको बता दें, राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन यूं तो 5 अगस्त को होगा,

मगर 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा

  • मगर 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा.
  • यहां दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा,

भूमि पूजन के दिन रामलला हरे रंग का नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनेंगे

  • 5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन रामलला हरे रंग का नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनेंगे.
  • रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहने जाते हैं,

हनुमानजी को भी नई पोशाक पहनाई जाएगी

  • 5 अगस्त बुधवार का दिन है ऐसे में उस दिन हरे रंग के वस्त्र में होंगे रामलला.
  • भगवान राम के अलावा तीनों भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ
  • हनुमानजी को भी नई पोशाक पहनाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button