मिर्ज़ापुर- बैठे बिठाए फंस गए यूपी पुलिस के लँगड़ीमार SHO, वायरल हुआ वीडियो….

  • Langdimar SHO of UP police : आज दिनांक 29.07.2020 को थाना विन्ध्यांचल प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
  • जिसमें प्रभारी निरीक्षक द्वारा नदी के किनारे कार्य के दौरान पैर लग जाने से बीरबल नामक व्यक्ति गिर गये.
  • उक्त प्रकरण के संबंध में यह अवगत कराना है.
  • कि प्रभारी निरीक्षक विन्ध्यांचल शेषधर पाण्डेय पूर्व में ग्राम अकोढ़ी में हुई.
Langdimar SHO of UP police :-

मारपीट की घटना में मजरुब सूर्यमणी तिवारी की दिनांक 27.07.2020 को मृत्यु हो जाने के कारण पक्षों में व्याप्त तनाव के दृष्टिगत दिनभर अधिकारीगण के साथ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में लगे रहे एवं देर रात्रि तक शव के निर्विघ्न दाह संस्कार तक मौजृद रहे.

  • इसी बीच ग्राम गोपालपुर मडगुड़ा में कर्णावती नदी में डूब गये.
  • व्यक्ति गुड्डू उर्फ दारा की तलाश भी करवाते रहे.
  • एक अन्य घटना जिसमे एक नाविक शिवजगत पुत्र स्व0 शंकर निषाद निवासी गोपालपुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर जो नाव से बबुरा घाट पर नदी में गिर कर डूब गया था.
  • उसकी भी तलाश रात्रि भर करवाते रहे एवं प्रात: काल वापस आये तो पूर्ण रुप से विश्राम भी नही कर पाये थे
  • कि दिवान घाट पर शैलेश सिंह की डूबने की सूचना प्राप्त हुई.
  • तो तत्काल पहुंच कर शव को तलाश कर निकलवाया गया.
  • इस दौरान भीड़ जमा होने लगी वर्तमान में संक्रामक रोग कोविड-19.
  • के चलते प्रभारी निरीक्षक द्वारा आस पास जमा लोगो को पीछे जाने और दूर-दूर रहने को कहने लगे.
  • जिस दौरान मौबाईल पर बात करते व्यस्तता व कार्य की अधिकता व लगातार दिनरात जगे रहने से उलझन में बीरबल को पैर से इशारा कर हटाने लगे.
  • जो तेजी से लग जाने से बीरबल घाट के किनारे फिसलन होने के कारण गिर गये.
  • जो अशोभनीय कृत्य है.
  • जिसके लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक विन्ध्यांचल को व्यक्तिगत पत्रावली पर चेतावनी दी गयी.
  • सम्पूर्ण घटना क्रम में तथ्यों की जानकारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर को प्रकरण की .
  • प्रारंभिक जाँच करने के आदेश दिये गये है।

Related Articles

Back to top button