बिहारी अस्मिता, बिहार का विकास, अब होगा पूरा रालोसपा के साथ…
Bihari Asmita Bihar development now complete RLSP:-
पटना. मै धीरज सिंह पेशे से व्यवसाई रहा हूं, आज 28 जुलाई से अपनी राजनीति पारी की शुरुआत कर रहा हूं.
Bihari Asmita Bihar development now complete RLSP:-
बचपन से ही मेरा रुझान सामाजिक कार्यों में रहा है, लेकिन आज समाज और अपने बिहार को विवश और लाचार देख रहा हूं,
ऐसे में बिना राजनीति के संभव नहीं की मै सार्वजनिक रूप से लोगो की मदद कर पाऊ,
इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाउ और जनता को उनका हक दिला पाउ। इसलिए मैंने राजनीति में आने का निश्चय किया।
रालोसपा के साथ क्यों
देखिए जहा तक बात रालोसपा पार्टी से राजनीति की शुरुवात कर रहा हूं,
क्योंकि जिस तरीके से उपेन्द्र कुशवाहा जी बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहे है,
झूठे वादे तो सारे नेता करते है, लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा जी ने एनडीए गठबंधन में कैबिनेट मंत्री पद पर होते हुए भी उन्होंने बिहार की बदहाल शिक्षा स्तिथि पर सवाल उठाए,
मै अपने फैसले से बिल्कुल आश्वस्त हूं कि मै सही जगह हूं
- उपेन्द्र कुशवाहा जी पद कि चिंता ना करके बिहार के भविष्य की चिंता करते है,
- इसलिए मै अपने फैसले से बिल्कुल आश्वस्त हूं कि मै सही जगह हूं,
मुझे जो भी जिम्मेवारी मिलेगी मै उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा
- पार्टी मुझे जो भी जिम्मेवारी देती है मै उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा,
- पार्टी को पूरे बिहार में और खास कर शाहाबाद क्षेत्र में मजबूत करने का कार्य करूंगा।
देखिए जहा तक बात रालोसपा पार्टी से राजनीति की शुरुवात कर रहा हूं,
क्योंकि जिस तरीके से उपेन्द्र कुशवाहा जी बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहे है,
- झूठे वादे तो सारे नेता करते है,
- उपेन्द्र कुशवाहा जी ने एनडीए गठबंधन में कैबिनेट मंत्री पद पर होते हुए भी
- उन्होंने बिहार की बदहाल शिक्षा स्तिथि पर सवाल उठाए,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :