भ्रष्टाचार के आरोपों में इन आईपीएस अधिकारियों को नहीं मिली क्लीन चिट …
भ्रष्टाचार के आरोपों में उत्तर प्रदेश के पांच आईपीएस अधिकारियों को कोई क्लीन चिट नहीं।उत्तर प्रदेश के पांच आईपीएस अधिकारियों पर गौतमबुद्ध नगर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही एसआईटी ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौपी थी। इस मामले से जुड़े सभी पुलिस अधिकारियों व अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की गई थी।
हालांकि, आईपीएस अफसरों के खिलाफ एसआईटी रिपोर्ट में किसी को क्लीन चिट नहीं मिली है। एसआईटी ने जांच में फंसे सभी अफसरों के खिलाफ की कार्यवाही होनी तय है। वही एसआईटी जांच में एनसीआर के जिलों में तैनात 2 आईपीएस अफसरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की आदेश।
बता दे ,दोनो आईपीएस अफसरों के खिलाफ डिजिटल और मोबाइल डिटेल से आरोप पुख्ता हुई थी।जानकारी के अनुसार इस मामले में जांच अधिकारियों को कुछ दस्तावेज केंद्र सरकार द्वारा भी मुहैया कराए गए हैं जहां शिकायतकर्ता ने पेन ड्राइव में सभी डिजिटल दस्तावेज उपलब्ध कराए थे।
इसमें दो आईपीएस अधिकारियों की वायस रिकार्डिंग भी है जो ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसों के लेनदेन की बात कर रहे हैं। वहीं एक जिले के कप्तान ओवर लोड गाड़ियों को पास कराने का सौदा कर रहे हैं। हालांकि यह सभी दस्तावेज एसएसपी गौतमबुद्ध नगर रहे वैभव कृष्ण ने जांच अधिकारी को पूर्व में ही सौंप दिए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :