बस्ती में रक्षाबंधन होगा खास, भाइयों की कलाई पर सजेगी प्रेरणा राखी

Rakshabandhan special basti:-बस्ती. भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबन्धन इस बार जिले के लिए खास होगा. इस बार भाइयों की कलाई पर प्रेरणा राखी सजेगी.

Rakshabandhan special basti:-

इस राखी की खास बात ये है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इसे तैयार किया जा रहा है.

यह राखी आज से आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

दरअसल महिलाओं को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह बनाया जाता है.

इसमें महिलाओं को उनके कौशल के हिसाब से प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जाता है.

इसी कड़ी में बस्ती जिला प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिलवाया है.

जो ब्लॉक सदर और गौर में पिछले एक हफ्ते से चल रहा था.

  • जब हमने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से बात की.
  • उन्होंने जिला प्रशासन खासकर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका का आभार जताया।
  • कहा कि राखी बनाने की इस कला से उन्हें आत्मनिर्भर बनने में और मदद मिलेगी.

अब हम इस काबिल हैं कि अपने दम पर पैसा कमा सकें.

  • उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने राखी बनाने में लगने वाले समान को मुहैया कराया है.
  • हमे सिर्फ मेहनत करना है.
  • उन्होंने बताया कि राखी के बिकने से आमदनी होगी वो महिला स्वंय सहायता समूह के एकाउंट में भेज दिया जाएगा.
  • महिलाओं ने बताया कि अब हमें आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है
  • अब हम इस काबिल हैं कि अपने दम पर पैसा कमा सकें.

Related Articles

Back to top button