कोरोना वायरस : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के अपील लेटर का वायरल सच
होली अब कुछ ही दिनों में नज़दीक आने वाली है, और होली की तैयारियां भारत के लगभग हर घर में शुरू हो चुकी है , गुजिया बनाने से ले कर होली के रंगो को खरीदने के लिए लोग तैयार है, अब हम सब ये जानते है की आधे से ज़ादा सामान भारत में चीन से आता है , और हम सब ये भी काफी अच्छी तरह जानते है की चीन अभी कोरोना वायरस जैसी बड़ी बीमार से ग्रासित हैं.
इन सब को देखते हुए सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO ) का एक पोस्ट काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है, पोस्ट में सीएम नरेंद्र मोदी के साथ WHO का लेटर है, जिस लेटर में चीन से आए हुए सामान, ख़ास तौर पर होली के रंग को ना इस्तेमाल करने की अपील पीएम मोदी द्वारा करी गई है , अब जब बात किसी चीज़ को बायकाट करने की हो तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है की सोशल मीडिया पर वायरल ना हो.
ये भी पढ़े :बिना जिम गए फिट रहने का तरीका…..
क्या है सच-
सबसे पहले गौर करने वाली बात यह है कि वायरल ग्राफिक कार्ड में भाषा की गलतियां बहुत ज्यादा हैं, जो इसपर संदेह करने के लिए काफी है, फिर हमने इंटरनेट पर इस बात को सर्च किया, तो हमें ऐसी कोई भी विश्वसनीय खबर नहीं मिली जो यह बताती हो कि सरकार ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी की है, इस संबंध में हमें मंत्रालय द्वारा जारी की गई कोई प्रेस रिलीज भी नहीं मिली, WHO या भारत सरकार द्वारा कोई भी एडवाइजरी जारी होती है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर भी होती है, लेकिन इस तरह की कोई भी एडवाइजरी आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं है।
द यूपी खबर की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल मैसेज फेक हैए,भारत सरकार या वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनाइजेशन ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :