कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लग सकता हैं बड़ा झटका ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास
डेविड वॉर्नर ने कहा कि कोविड-19 को लेकर जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लग रहे हैं उन्हें देखते हुए वह अपने करियर को लेकर दोबारा विचार कर सकते हैं। इस महामारी के कारण खिलाड़ियों को क्वॉरंटीन की कड़ी शर्तों का पालन करना होगा। इन शर्तों में परिवार के बिना यात्राएं करना भी शामिल है।
वॉर्नर इससे खुश नहीं हैं। वॉर्नर की बातों से उनके जल्द रिटायरमेंट लेने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। 33 साल के वॉर्नर का मानना है कि खिलाड़ियों का अपने परिवार से दूर रहना आसान नहीं होने वाला है. उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, “मेरी तीनों बेटियां और पत्नी मेरे करियर का अहम हिस्सा हैं. आपको हमेशा सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचना होता है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब ऐसी विकट परिस्थिति हो तो आपको गंभीर फैसले लेने होते हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में नहीं हो रहा है. इस टूर्नामेंट को अपने देश में खेलना और खिताब जीतना एक आदर्श से होता. लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है. अब जब भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा तो मुझे इस बारे में दोबारा सोचना होगा.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :