रक्षा बंधन स्पेशल 2020- कोरोना महामारी के बीच इस तरह अपने भाइयों तक राखी पहुंचा रही बहनें…

Raksha Bandhan 2020 Sisters Rakhi brothers Corona epidemic:-लखनऊ. कोरोना महामारी का कहर राजधानी लखनऊ में जारी है।

Raksha Bandhan 2020:-

जिसे देखते हुए बहनें अपने भाइयों को स्पीड पोस्ट से राखी भेज रही हैं। कोरोना के दौर में इस बार बाहर ही नहीं लखनऊ में भी राखियां स्पीड पोस्ट से खूब भेजी जा रही हैं।

राखियों के साथ बहनें बड़े लिफाफे में हैंड सैनिटाइजर और मास्क भी भेज रही हैं। डाक विभाग ने भी 10 रुपये की कीमत वाला विशेष डिजाइनर लिफाफा तैयार किया है।

इस लिफाफे को चिपकाने के लिए गोंद की जरूरत नहीं पड़ेगी। जबकि वाटरप्रूफ होने के कारण इसमें रखी राखियां सुरक्षित रहेंगी।

हजरतगंज जीपीओ में एक विशेष राखी काउंटर बनाया गया है। जहां लखनऊ में राखियां भेजने के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

डाक विभाग ने अपने स्पीड मेल वाहनों से उनकी डिलीवरी समय से कराने के इंतजाम किए हैं

  • लखनऊ में राखियां भेजने वाले लिफाफे इसमें रखे जाते हैं।
  • जबकि बिहार, दिल्ली और अन्य राज्यों के लिए भी लिफाफे भेजने की अलग व्यवस्था है।
  • ट्रेने बहुत कम चलने के कारण बाहर राखियों की डाक भी अधिक भेजी जा रही है।
  • डाक विभाग ने अपने स्पीड मेल वाहनों से उनकी डिलीवरी समय से कराने के इंतजाम किए हैं।

लखनऊ परिक्षेत्र के डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया

  • लखनऊ परिक्षेत्र के डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि
  • इस बार लखनऊ के भीतर भी बड़ी संख्या में राखियों की स्पीड पोस्ट बुक हो रही है।
  • वहीं बाहर जाने वाली राखियों के लिए डाक विभाग ने मेल वाहन के बेहतर इंतजाम किए हैं।
  • जिससे समय पर वह डाक पहुंच सके।

Related Articles

Back to top button