UP- बीजेपी विधायक के बाद अब इस सांसद ने यूपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा…
UP BJP MLA MP against UP government:- लखनऊ. यूपी सरकार के खिलाफ अब अपनी ही पार्टी के विधायक और सांसद ने मोर्चा खोल दिया है।
UP BJP MLA MP against UP government:-
हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश के बाद अब सांसद जय प्रकाश रावत ने अपनी बेबसी जता दी है। सोशल मीडिया पर जय प्रकाश रावत ने अपना दर्द बयां किया है।
सासंद जय प्रकाश रावत ने लिखा है कि 30 वर्ष से राजनीति में हैं, लेकिन ऐसी बेबसी नहीं देखी है।
अपनी ही पार्टी के कार्यकाल में ऐसी बेबसी नहीं देखी
सांसद ने फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाली और लिखा कि हमको कौन सुनता है। 30 वर्ष की राजनीति में और अपनी ही पार्टी के कार्यकाल में ऐसी बेबसी नहीं देखी है।
हरदोई से भाजपा सांसद जय प्रकाश ने भी फेसबुक पर अपने मन की व्यथा व्यक्त की है,
उन्होंने लिखा कि जब से ऊपर से आदेश हो गया कि अधिकारी अपने विवेक से काम करें,
तो हमको कौन सुनेगा..हमने तो 30 वर्ष के कार्यकाल में ऐसी बेबसी कभी महसूस नहीं की।
प्रदेश में तो एमपी-एमएलए की कोई सुनने वाला नहीं है
- इतना ही नहीं जब अन्य लोगों ने कमेंट किए तो
- उन्होंने लिखा कि वास्तव में मैं चकित हूं।
- प्रदेश में तो एमपी-एमएलए की कोई सुनने वाला नहीं है।
- दरअसल सांसद के समर्थकों ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए
- सांसद की निधि से जिला अस्पताल में वेंटीलेेटर खरीदने की बात फेस बुक पर लिखी थी।
- इन सभी ने कहा था कि अगर वेंटीलेटर खरीद लिए जाते तो यह दशा नहीं होती।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :