झांसी- कोरोना मरीज ने मौत से पहले खोली व्यवस्थाओ की पोल, वीडियो वायरल

Corona patient exposed video viral Jhansi:- झांसी. झाँसी मेडिकल कॉलेज में मरने से पहले कोरोना के मरीज ने स्वास्थ विभाग की पोल खोल कर रख दी है।

Corona patient exposed video viral Jhansi:-

झाँसी के मउरानीपुर तहसील के रहने वाले संजय गेंडा कुछ दिनों पहले ही कोरोना का इलाज कराने के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे।

संजय की पत्नी और बेटी भी कोरोना पोसिटिव थी जिनका इलाज बरुआसागर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। म्रतक संजय के 10 साल के बेटे को होम कोरंटीन किया गया है।

इलाज के दौरान अपनी मौत से पहले एक वीडियो बनाया

  • संजय गेडा ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अपनी मौत से पहले एक वीडियो बनाया
  • उसमें मेडिकल कॉलेज झाँसी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की पोल खोल कर रख दी है।
  • संजय के इस वायरल वीडियो ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।

अगर झाँसी मेडिकल कॉलेज में ऐसे ही कोरोना मरीजो का इलाज होता है तो वहां से बच कर आना मतलब बड़े भाग्य वाला होना है।

संजय का ये वीडियो देखकर आपकी रूह कांप उठेगी

  • संजय का ये वीडियो देखकर आपकी रूह कांप उठेगी।
  • अगर कोरोना का इलाज ऐसे ही हो रहा है तो मतलब साफ है।
  • कोरोना से नही लोग बदहल स्वास्थ व्यवस्था से मर रहे है।
  • झाँसी की स्वास्थ व्यवस्था लंबे समय से सवालों के घेरे में रही है।
  • हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने झाँसी को दौरा भी किया था।

क्या सिर्फ खाना पूर्ति करने आये थे मुख्य सचिव…?

  • जिसमे उन्हें सबकुछ ok मिला था। ऐसे में अब सवाल उठना लाजमी है
  • कि मुख्य सचिव ने आखिर देखा क्या…? क्या सिर्फ खाना पूर्ति करने आये थे मुख्य सचिव…?
  • झाँसी के CMO डॉ जी के निगम का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है।
  • इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे। जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही जरूर की जयेगी।

Related Articles

Back to top button