कौशांबी : अपराधी हुए बेलगाम, 4 दिन में 5 हत्याओं से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

  • सैनी कोतवाली के सामने चौकीदार की हत्या, चार दिनों में पांच लोगो की नृशंस हत्या से दहला कौशांबी
  • अपराधी हुए बेलगाम, 4 दिन में 5 हत्याओं से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

5 days in 5 murders : यूपी के कौशांबी में बदमाशों के बुलंद हौसलों के आगे अब तो कानून व्यवस्था का भी दम घुट रहा है। बीते चार दिनों में बदमाशो ने पांच लोगो की नृशंस हत्या कर दी। ताज़ा मामला सैनी कोतवाली के ठीक सामने कृषि फार्म हाउस का है, जहाँ रखवाली कर रहे चौकीदार सुरेश पटेल की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।

  • चकसैनी गांव का रहने वाला 60 वर्षीय सुरेश पटेल चौकीदारी का काम किया करता था।
  • बीती रात वह चारपाई पर सो रहा था।
  • तभी बदमाशो ने उसके सिर पर ईंट और लकड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सुबह जब स्थानीय लोगो ने खून से लथपथ चौकीदार का शव पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौका-ए वारदात पहुंची। घटना स्थल की बारीकी से जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • कौशांबी में ताबड़तोड़ हत्या की घटनाओं के आगे अब कानून व्यवस्था पर बड़ा संकट मंडरा रहा है।
  • बीते चार दिनों में बेखौफ बदमाशों ने कुल पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी।
  • पुलिस घटना के बाद सिर्फ लकीरें पीटने तक ही सीमित रही।
  • पहली घटना 24 जुलाई की रात की कोखराज थाने के नाक पर हुई.
  • जब शराब ठेके के बाहर सो रहे दो सेल्समैनों की बदमाशो ने नृशंस हत्या कर दी थी।
दूसरी घटना भी इसी थाना क्षेत्र की है:-
  • जहां 26 जुलाई को तरसौरा गांव में एक अधेड़ का सिर कूच कर मौत के घाट उतार दिया गया।
  • तीसरी घटना का जिक्र करें तो सरांय अकिल थाना इलाके की है.
  • जहां 26 जुलाई को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कौशांबी में बीते चार दिनों के भीतर लगातार हत्या की पांच घटनाओं ने पुलिस की नींद हराम कर दी। महज दो घटनाओं में कुछ नामजद अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है, लेकिन डबल मर्डर केस समेत चौकीदार हत्याकांड का खुलासा पुलिस अभी नही कर पाई है।

पूर्व की घटनाओं की भांति एसपी अभिनंदन ने इस घटना पर भी मौका-ए वारदात का निरीक्षण किया और वही रटा रटाया जवाब मीडिया को दिया कि घटना के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस समेत कई टीम लगाई गई है। जल्द की मामले का अनावरण कर हत्यारोपियों को जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button