सात दिन के लिए सपरिवार कहा गए संसद आज़म ख़ान?
2017 में योगी सरकार बनने के बाद से सबसे ज्यादा हाइलाइटेड मामला आज़म ख़ान व उनके परिवार को लेकर था। जिसमें सैकड़ो मुकदमे दर्ज हुए थे ।कोर्ट ने एक मामले में सांसद मोहम्मद आज़म ख़ान, उनके पुत्र अब्दुल्ला तथा पत्नी तनज़ीन फातिमा को रामपुर की अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें, कि पिछले साल उत्तर प्रदेश की सरकार आज़म ख़ान और उनके परिवार के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए थे।इनमें से ज्यादातर मामले भूमि अधिग्रहण के हैं।
बता दे ,2017 में आज़म ख़ान व उनके परिवार पर सैकड़ो मुकदमे दर्ज है ,जिनमें कई मामलों में न्यायालय ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया था। मगर आज़म ख़ान केस की तारीख पर सुनवाई के लिए लागातार गैरहाजिर रहे। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया। हालांकि इसी मामले में बीते सोमवार को कोर्ट ने आजम, तंजीन और अब्दुल्ला की अंतरिम जमानत खारिज कर दी थी।
वही ,पिछली कई सुनवाई में आज़म ख़ान कोर्ट में पेश नहीं हुए थे जिसकी वजह से कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है. वहीं कोर्ट ने इससे पहले आज़म ख़ान की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश को आदेश दिया है कि वह आजम को 17 मार्च को पेश करें।आज़म ख़ान व उनका परिवार 2 मार्च तक जेल में ही रहेंगे।वही सांसद मोहम्मद आज़म ख़ान सात दिन के लिए सपरिवार गए जेल।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :