सुशांत सिंह राजपूत केस में महेश भट्ट से आज मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, हुआ ये बड़ा खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट को समन भेजा था। इसी कड़ी में महेश भट्ट अपना बयान दर्ज कराने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद उनसे करीब दो घंटे पूछताछ हुई।
मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट को आज 12 बजे थाने में हाजिर होने के लिए कहा था. खबरों के मुताबिक करीब 2 घंटे तक चली इस पूछताछ में उनसे सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े हुए कई सवाल पूछे गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब महेश भट्ट थाने से निकलकर घर चले गए हैं जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि बीते दिनों ही महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया था कि सुशांत सुसाइड मामले में महेश भट्ट करण जौहर से पूछताछ की जाएगी. खबरों के मुताबिक महेश भट्ट से कई सवाल पूछे गए हैं. जैसे कि क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में परिवारवाद की वजह से सुशांत परेशान थे? क्या फिल्म समीक्षकों को सुशांत के खिलाफ लिखने के लिए उकसाया गया?
इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि अभी तक कुल 37 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया था कि महेश भट्ट का बयान भी जल्दी ही दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही कंगना रनौत को भी बयान के लिए तलब किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :