बस्ती- सामने आई पुलिस की संवेदनहीनता, ठेले से ही घायल महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया अस्पताल

Basti police woman injured handcuffs hospital for medical:-
बस्ती. उत्तर प्रदेश की यूपी सरकार भले ही दावा करती हो कि प्रदेश में पुलसिंग व्यवस्था पटरी पर है और लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

Basti police woman injured handcuffs hospital for medical

 

Basti police woman injured handcuffs hospital:-

बस्ती जिले की यह वायरल तस्वीर बताती है कि आजादी से लेकर आज तक सिर्फ सरकारें बदली, चेहरे बदले, व्यवस्था जस की तस है। वो भी खासकर आम गरीब आदमी के लिए।

 

मारपीट में घायल महिला पहुची थाने महिला की स्थिति नाजुक देख दुबौलिया पुलिस ने 108 एम्बुलेंस ब्यवस्था न कर ठेले से ही गंभीर हालत में महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया अस्पताल।

मुख्यमंत्री के दावों की खुली पोल नही सुधर रहा पुलिस महकमा

पुलिस अस्पताल में मेडिकल कराने खुद निकले अपनी सरकारी गाड़ी से। मुख्यमंत्री के दावों की खुली पोल नही सुधर रहा पुलिस महकमा ।

घायल महिला का पति दिनेश कुमार के मुताबिक पारिवारिक विवाद के बाद उसकी पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा जिसके बाद दिनेश कुमार घायल हालात में अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा।

जहां पुलिस ने दिनेश कुमार से घायल को अस्पताल लेकर जाने को कहा, जब दिनेश ने असमर्थता दिखाई.

एंबुलेंस बुलाने की जहमत तक नहीं उठाई

  • पुलिस ने कहा जैसे भी लेकर जाना है जाओ और दो सिपाही अस्पताल में ही मिलेंगे,
  • पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस बुलाने की जहमत तक नहीं उठाई।
  • इसके बाद एक ठेले का इंतेजाम कर दिनेश अपनी पत्नी को घायल हालात में लेकर चल दिया।
  • कड़ाके की धूप में तीन बच्चों को भी ठेले पर बैठा कर अस्पताल के लिए 15 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचा।
  • क्योंकि सवाल पत्नी की जिंदगी का था

अस्पताल में ठेले पर मरीज आना बहुत ही दुःखद बात है

  • इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रभाकर चौधरी से बात की गई
  • उन्होंने कहा कि अस्पताल में ठेले पर मरीज आना बहुत ही दुःखद बात है
  • लेकिन अस्पताल मे आने से पहले ही रास्ते मे पुलिस ने घायल महिला को निजी वाहन से अस्पताल लायी हैं.

महिला मरीज की हालत गंभीर जिला अस्पताल के लिए रेफर

  • डॉ ने कहा की हम इस बात की जांच करेंगे.
  • मरीज के परिजनों ने 108 पर एम्बुलेंस के लिए कॉल किया था या नही.
  • वहीं महिला मरीज की हालत गंभीर.
  • उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button