बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने करवाया अपना कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट देखकर सबके उड़े होश…
बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया.जिसमे उनकी रिपोर्ट आई नेगेटिव.
बड़े भाई के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही सौरव गांगुली भी होम क्वारंटीन में थे. सूत्र ने कहा,” उनका टेस्ट निगेटिव आया है. उन्होंने सावधानी के लिए टेस्ट कराया था. ”
बेले व्यू क्लीनिक में भर्ती उनके बड़े भाई स्नेहाशीष अब ठीक हो रहे हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया भी इस समय होम क्वारंटीन हैं क्योंकि वह भी स्नेहाशीष के संपर्क में आए थे.
एक महीना पहले भी सौरव गांगुली के भाई के कोरोना पॉजिटिव होने की झूठी खबरें सामने आई थी. उन झूठी खबरों में गांगुली के परिवार के पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का दावा किया जा रहा था. हालांकि सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली ने खुद सामने आकर इन खबरों को खारिज किया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :