विकास की उल्टी गंगा ग्रामीण परेशान
Ganga rural upset by development:-
- लखीमपुर खीरी निघासन तहसील के ग्राम पंचायत भैरमपुर,मांझा ,इच्छानगर व तारणकोठी की सड़कों पर बह रही है।
- विकास की उल्टी गंगा ग्रामीण हैं परेशान आवागमन में हो रही दिक्कतें।आये दिन कोई न कोई गन्दे पानी कीचड़ में गाड़ी लेकर है.
- गिरता पैदल चलने वालों के लिए तो और भी है समस्या।
- वीओ निघासन तहसील के ग्राम पंचायत भैरमपुर और ग्राम पंचायत मांझा के मजरा ईच्छानगर और तारन कोठी दोनों गावों के बीच से होकर मेन रोड गुजरता है
- जो कि आज बीस साल पहले बनी हुई थी.तब से अभी तक रोड एक बार भी रिपैयर न ही मरम्मत हुई है.
Ganga rural upset by development:- - इस समस्या को लेकर गाँव के लोग बहुत परेशान हैं.
- आवागमन भी बाधित हो रहा है आये दिन हो रहे है हादसे
- कोई नहीं है देखने सुनने वाला जिससे राहगीरों व ग्रामीणों की समस्या का हो सके निदान।
- जरा सी बारिस होते ही सड़के ले लेती है नदी नाले का रूप।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :