यदि आपको भी अपनी जिंदगी में दिख रहे हैं ऐसे बदलाव तो आज ही हो जाए सावधान!
- जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं.
- जिनका असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है.
- इसके चलते हमारे अंदर नकारात्मकता का रुजहान पनपने लगता है.
- आदमी चारों तरफ लोगों से घिरा होने के बावजूद खुद को अकेला, निराश महसूस पाता है.
- मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करनेवाले कारणों में कुछ तो हमारे घरेलू होते हैं।
- और कुछ कामकाज से संबंधित.स्टडी के अनुसार, जब व्यक्ति तनाव में होता है.
- तो वह दर्द के प्रति उसकी सहनशीलता कम हो जाती है।
- पुराना दर्द इन समय के दौरान बढ़ जाता है।
- ऐसा कोर्टिसोल हार्मोन की उथल-पुथल के चलते होता है।
- रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम में दिक्कत आने लगती हैं।
- क्योंकि तनाव आपके दिमाग पर असर करता हैं.
- तो आपको हर छोटे-बड़े काम में दिक्कत आती है।
- तनाव में मीठी चीजें सबसे ज्यादा आकर्षक लगती है।
- हाई फैट और हाई शुगर फुड्स खाने की क्रेविंग होती है।
- तनाव में बॉडी को ज्यादा कैलोरी की जरूरत होती हैं.
- क्योंकि यह खाने या ना खाने पर यह आपको अगले भोजन तक एक्टिव रखने में रखने में मदद करता है।
- ऊपर बताए गए लक्षणों में से अगर कुछ आपके अंदर पाए जाते हैं.
- तो फौरन मनोचिकित्सक से सलाह लें. देर होने से भला है.
- आप किसी सलाहकार से संवाद करें.
- मनोचिकित्सक के बताए सुझावों पर अमल कर बहुत हद तक कुंठा से दूर रहा जा सकता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :