झांसी- जिला कारागार मे कोरोना से संक्रमित बंदियों को सुरक्षित रखने की व्यवस्थाएं बनाई, पहुंचे अफसर

prisoners Corona Jhansi:-झांसी. झाँसी के जिला कारागार में बंदियों के बीच कोरोना फैल चुका है।कई बंदी इसकी चपेट में है जिनमें संकेत मिले हैं लेकिन लक्षण नहीं है कई बंदी स्वता ही ठीक हो रहे हैं।

prisoners Corona Jhansi:-

इसलिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आज व्यापार मंडल के नेताओ के साथ कारागार पहुंचे।

कारागार में बंदियों को सख्त हिदायत दी कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और खुद को संक्रमण से बचाए रखें।

इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं बंदियों को ऑक्सीमीटर वितरित किए गए। साथ ही उसके इस्तेमाल का तरीका भी बताया गया

झांसी, जिला कारागार में कोविड-19 से प्रभावित कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार को कैदियों को पल्स ऑक्सीमीटर वितरित किया गया। साथ ही बताया गया कि यदि ऑक्सीजन कम हो तो तत्काल चिकित्सक दल को सूचना दें।

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने जिला कारागार में कैदियों को पल्स ऑक्सीमीटर वितरित किए और उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाना है

इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यदि ऑक्सीजन कम महसूस हो, सांस लेने में समस्या हो तो तत्काल डॉक्टर को जानकारी दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कारागार में प्रथम बैरक को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

जांच के बाद बंदियों में कोविड के संकेत है लेकिन कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है।

परंतु आपकी सुरक्षा व स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।

अतः जरा सी भी तकलीफ हो बुखार खांसी या अन्य कोई समस्या हो तो डॉक्टर टीम जो लगातार यहां उपलब्ध है उसे अवश्य जानकारी दें । ताकि समय से इलाज किया जा सके।

ऑक्सीजन 98-99 तथा पल्स 72-85 होना चाहिए

  • जिला कारागार में सभी कैदियों को एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया.
  • बताया गया कि ऑक्सीजन 98-99 तथा पल्स 72-85 होना चाहिए।
  • यदि इससे अधिक है तो तत्काल डॉक्टर को जानकारी दें।
  • उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं क्योंकि जो संक्रमित हैं वह स्वयं ठीक हो रहे हैं।

इस मौके पर जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला, अध्यक्ष व्यापार मंडल संजय पटवारी उपस्थित रहे

  • कहा गया कि दूरियां अवश्य बनाकर रखें। क्योंकि जो ठीक हो रहे हैं
  • वही पुनः संक्रमित ना हो। यह सुनिश्चित हो ।
  • पल्स आक्सीमीटर वितरण में व्यापार मंडल का भी सहयोग है।
  • हम उनके सहयोग पर धन्यवाद देते हैं और आगे भी सहयोग करते रहे।
  • इस मौके पर जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला, अध्यक्ष व्यापार मंडल संजय पटवारी उपस्थित रहे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button