लखनऊ : जनता को नियमों का पालन कराने वाले ही बना रहे कानून का मजाक, अब कौन काटेगा इनका चालान ?

making fun of the law लखनऊ : पूरे उत्तर प्रदेश इस समय दो दिनों का लॉक डाउन लगा हुआ है. सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना वजह अपने घर से बाहर न निकले। आम जनता अगर लॉक डाउन का उलंघन करती है तो उसके लिए सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।

इस लॉक डाउन को सफल बनाने का जिम्मा पुलिस प्रशासन के कन्धों पर है. अगर कानून का पालन कराने वाले ही कानून को तोड़ते हुए नजर आये तो उनके खिलाफ क्या कार्यवाही करनी चाहिए ?

making fun of the law: 
  • ऐसा ही नजारा लखनऊ स्थित अमीनाबाद के मौलवीगंज की सड़क पर देखा गया.
  • मिनी लॉकडाउन में पुलिस जहां पर लोगों की सहायता के लिए है लगातार चौराहा पर बिना हेलमेट और का आम लोग का बिना हेलमेट काट रही है चालान
  • वहीं कुछ पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के घूम रहे हैं सड़कों पर.
  • गाड़ी संख्या यूपी 32 BG 6206 पर पुलिस कर्मी बिना हेलमेट घूम रहे है मौलवीगंज की सड़को पर।
  • अब देखना यह है जहां आम आदमी बिना हेलमेट के निकलता है उसका तुरंत चालान होता है.
अब इनका चालान कौन करेगा?

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button