अपने पैरों को घर बैठे बनाए पार्लर जैसे सॉफ्ट बस नहाने से पहले लगाएं ये स्क्रब…

Put your feet in a sitting parlor like a soft scrub before bathing .

  •  पैरों की खूबसूरती के लिए पेडीक्योर करवाना बहुत ज़रूरी होता है।
  • इससे न सिर्फ आपके पैर ख़ूबसूरत बने रहते हैं .
  • बल्कि पेडीक्योर से पैरों की मृत त्वचा और गन्दगी भी हट जाती है .
  • और आपके पैरों का स्वास्थ्य भी बना रहता है।
  • पेडीक्योर करवाने के लिए वैसे तो हम पार्लर जाते हैं .
  • लेकिन व्यस्तता के कारण हमेशा जा पाना मुश्किल होता है।
  • ऐसे में घर बैठे पेडीक्योर करना आसान भी होता है .
  • और ज़्यादा समय भी नहीं लगता। तो हम आपको बता रहे हैं.
  • कैसे करें घर बैठी पेडीक्योर
  •  फुरसत के समय या टीवी देखते समय.
  • अच्छी क्रीम या तेल के हल्के हाथों से गोलाई में पैरों की मालिश करें।
  • थोड़ी देर में तेल त्वचा में रम जाएगा।

Put your feet in a sitting parlor like a soft scrub before bathing .

  • इससे थके हारे पैरों को आराम मिलेगा और रूखी त्वचा मुलायम बनी रहेगी।
  • नहाते समय प्यूमिक स्टोन से पैरों की अच्छी तरह सफाई करें।
  • ताकि कटी फटी त्वचा उतर जाए।
  • नहाने के बाद कोई अच्छा बॉडी लोशन या क्रीम पैरों पर लगाएं।
  •  अगर पैरों में पसीना ज्यादा आता हो तो गुनगुने पानी में नींबू की कुछ बूंदें डालें।
  • इसमें पैरों को डुबो कर रखें।
  • पंद्रह मिनट के बाद पैरों को पोंछ लें।
  • थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल डाल कर पेस्ट बनाकर पैरों पर पतली परत लगाएं और सूखने पर उसे धो लें।
  • पसीने की समस्या से बचने के लिए पैरों पर अच्छी तरह पाउडर लगाकर जूते पहनें।
  • गर्म पानी में नमक डाल कर उसमें कुछ देर के लिए पैरों को डाल कर रखें।
  • इससे थके पैरों को आराम मिलता है।
  • मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा दही डाल कर पेस्ट बना कर पैरों में लगा लें और सूखने पर धो दें।
  • इससे पैर मुलायम हो जाएंगे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button