कानपुर- संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड से जुड़ी खबर, यहाँ रुके थे अपहरणकर्ता
कानपुर- अपहरण और हत्याकांड से जुड़ी खबर
- संजीत के घर के पास ही रुके थे अपहरणकर्ता
- संजीत के घर से डेढ़ किमी की दूरी पर रुके थे
- पुलिस का सर्विलांस सिस्टम नकारा साबित
- घर के पास ही खुलेआम घूमते रहे हत्यारे
- एसपी साऊथ,बर्रा इंस्पेक्टर ने की लापरवाही
- घर से थोड़ी दूर पर बंधक बना रहा सुजीत
- पुलिस सक्रियता दिखाती तो जिंदा होता सुजीत!
- बहन से हत्यारों ने छीन लिया इकलौता भाई
कानपुर. कानपुर के बर्रा से 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर किया था। 26 जून को उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी।
इसके बाद पुलिस को चकमा देकर 13 जुलाई को 30 लाख की फिरौती भी वसूल ली थी। बृहस्पतिवार रात पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोस्त कुलदीप, रामबाबू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर में पुलिस सिस्टम हुआ बर्बाद
- कानपुर में कानून व्यवस्था नष्ट.
- पुलिस सिस्टम हुआ बर्बाद.
- 22 जून को अपहृत युवक की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी.
- पुलिस की घोर लापरवाही से कानपुर में फिर बहुत बड़ी घटना.
- पुलिस के निकम्मेपन की पराकाष्ठा से फिर दहला कानपुर.
यह घटना चीख चीख कर कह रही है,एनकाउंटर और फ़र्ज़ी आंकड़ों की हवाबाज़ी का जुलूस निकल गया है .
कानपुर अपडेट…
कब क्या हुआ
22 जून की रात हॉस्पिटल से घर आने के दौरान संजीत का अपहरण हुआ।
23 जून को परिजनों ने जनता नगर चौकी में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी.
26 जून को एसएसपी के आदेश पर राहुल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई.
29 जून को अपहरणकर्ता ने संजीत के परिजनों को 30 लाख की फिरौती के लिए फोन किया.
5 जुलाई को परिजनों ने शास्त्री चौक पर जाम लगाकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
12 जुलाई को एसपी साउथ कार्यालय में इस बाबत दोबारा प्रार्थना पत्र दिया गया.
13 जुलाई को परिजनों ने फिरौती की रकम 30 लाख से भरा बैग गुजैनी पुल से नीचे फेंक दिया, लेकिन फिर भी संजीत नहीं आया.
14 जुलाई को परिजनों ने एसएसपी और आईजी रेंज से शिकायत की, जिसके बाद संजीत को 4 दिन में बरामद करने का भरोसा दिया गया.
16 जुलाई को बर्रा इंस्पेक्टर रंजीत राय को सस्पेंड कर सर्विलांस सेल प्रभारी हरमीत सिंह को चार्ज दे दिया गया।।
22 जुलाई को सुबह पुलिस ने संजीत के एक अन्य दोस्त को उठाया 23 जुलाई को छोड़ दिया।
23 जुलाई को परिवार से शाम तक मामले का खुलासा करने का दिया आवासन
गुरुवार की रात होने के बाद पीड़ित परिवार को गुमराह करती रही पुलिस
23 जुलाई को मीडिया के द्वारा संजीत की हत्या की खबर सोसल मीडिया पर चलने के बाद पुलिस ने संजीत की हत्या की बात को कई घंटों तक घुमाया
देर रात एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने घटना की सभी को वीडियो के जरिये संजीत की हत्या की दी जानकारी
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :