कब्ज जैसी समस्या से परेशान हैं आप तो यहाँ जानिए इससे छुटकारा पाने का घरेलू उपाय

Constipation problem :-

  • प्राचीन चिकित्साविदों से लेकर आधुनिक चिकित्साशास्त्रियों तक ने एक स्वर में इस तथ्य को स्वीकार किया है.
  • कि पेट मानव का भण्डारघर है.
  • और कब्ज रोगों की जड़।
  • साधारण समझा जाने वाला यह मर्ज वाकई बहुत नुकसानदेह है।
  • कब्ज के कारण अल्सर, बवासीर, यकृतदोष, पेटदर्द, सिरदर्द, घबराहट, अजीर्ण आदि अनेक रोगों के होने की आशंका बढ़ जाती है।
  • कब्ज की बीमारी में स्वाभाविक ढंग से मल साफ नहीं होता और इसका बुरा प्रभाव यकृत और आंतों पर सबसे पहले पड़ता है।
  • इससे छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये टिप्स:

Constipation problem :-

  • त्रिफला चूर्ण – कब्ज दूर करने के लिए त्रिफला चूर्ण बेहद ही अच्छा घरेलू इलाज है।
  • 20 ग्राम त्रिफला चूर्ण को रात को एक लीटर पानी में भिगोकर रख दीजिए।
  • सुबह उठने के बाद त्रिफला को छानकर उस पानी को पी लीजिए।
  • इससे कुछ ही दिनों में कब्ज की परेशानी दूर होगी।
  • इसबगोल की भूसी – इसबगोल की भूसी कब्ज दूर करने की रामबाण दवा से कम नहीं है।
  • इसके नियमित सेवन से कब्ज की परेशानी जड़ से दूर हो जाती है।
  • शहद – कब्ज दूर करने के लिए शहद बेहद लाभकारी है।
  • रात को सोने के पहले एक चम्मच शहद को एक गिलास पानी के साथ मिलाकर नियमित रूप से पीने से कब्ज दूर हो जाता है।

Related Articles

Back to top button