लखनऊ:LPS में लगा नौकरियों का मेला, 570 छात्रों का हुआ चयन

विगत कई वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफ़ेशनल स्टडीज, विनम्र खण्ड, गोमती नगर ने एक दिवसीय राष्ट्रीय जॉब फेस्टिवल का आयोजन किया गया है । इस जाॅब फेस्टिवल में 54 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया। इनमें एच सी एल, लिबर्टी, महेन्द्रा, एक्स्ट्रा माक्र्स जैसी कंपनियां छात्रों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। जाॅब फेस्ट में हिस्सा लेने वाले कुल छात्रों में से 570 छात्रों ने सफलता हासिल की। इन्हें जाॅब ऑफर दिए गए।

लखनऊ

वहीं 186 छात्रों को कुछ कंपनियों के दूसरे राउंड के लिए शाॅर्ट लिस्ट किया गया। सफलता पाए छात्रों में 207 छात्र एलपीसीपीएस के रहे। प्रथम व द्वितीय वर्ष के 29 छात्रों को इंटर्नशिप लेटर प्रदान किए गए।

बसपा को बड़ा झटका,दो बड़े नेताओ की घर वापसी

एलपीसीपीएस के डीन डाॅ एलएस अवस्थी ने इस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि “एलपीसीपीएस छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ एक अलग दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए भी काम कर रहा है। कॉलेज पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के संपूर्ण विकास में भी मदद करता है।“ कॉलेज विगत तीन वर्षों से जाॅब फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रीय जाॅब फेस्ट में रिक्रूटमेंट के लिए आए एचसीएल के एचआर सौरभ सिंह ने कहा कि एक छात्र मे अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करने का जज्बा होना चाहिए साथ ही कम्यूनिकेशन अच्छा होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button