कुत्ता पालने के यह तीन फायदे शायद ही आप को हो पता…….

कुत्ता पालने के भी ऐसे कई फायदे होते है, जो शायद ही आप को पता है , वैसे अगर हम हिन्दू धर्म की माने तो उसके अनुसार कुत्ते को घर में पालना वर्जित है, लेकिन आज कल कुत्ता पालना ट्रेंड बन के सामने आ रहा है, ख़ास तौर पर विदेशी कुत्तो को खरीद कर पालना काफी प्रचलित है।

ज्यादातर लोग अपने घर की सुरक्षा के लिए कुत्ते को पालते है , लेकिन हम आप को हिन्दू धर्म के अनुसार क्या फायदे है वो बताएंगे।

ये भी पढ़े :अब जुड़ जायेगा Voter ID से ADHAAR,कानून मत्रालय की हरी झंडी

कुत्ता पालने

क्या है फ़ायदे 

  • यम से बचाता कुत्ता : कुत्ते को हिन्दू धर्म में यम का दूत कहा गया है. कुत्ते को हिन्दू देवता भैरव महाराज का सेवक माना जाता है। कुत्ते को भोजन देने से भैरव महाराज प्रसन्न होते हैं और हर तरह के आकस्मिक संकटों से वे भक्त की रक्षा करते हैं।
  •  शनि और केतु का उपाय : माना जाता है कि काला कुत्ता जहां होता है वहां नकारात्मक उर्जा नहीं ठहरती है। इसका कारण यह है कि काले कुत्ते पर एक साथ दो शक्तिशाली ग्रह शनि और केतु के प्रभाव होता है। शनि को प्रसन्न करने के लिए बताए गए खास उपायों में से एक उपाय है घर में काला कुत्ता पालना।
  • संतान सुख हेतु : लाल किताब में बताया गया है कि संतान सुख में बाधा आने पर काला कुत्ता अथवा काला और सफेद कुत्ता पालन चाहिए। इससे संतान सुख की प्राप्ति होती है। यह उपाय संतान के स्वास्थ्य के लिए भी शुभ कारगर होता है।

Related Articles

Back to top button