50 हजार स्टूडेंट्स की पढ़ाई का रास्ता खुला, कानपुर यूनिवर्सिटी ने शुरु किया ये काम

Kanpur University 50 thousand students opened:- कानपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) से संबंधित डिग्री कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई अब प्रभावित नहीं होगी।

Kanpur University 50 thousand students opened

विश्वविद्यालय ने तकनीकी सेल का गठन हुआ है, जो परिसर में संचालित बीटेक, एमबीए, बीबीए, फार्मेसी व हेल्थ साइंस समेत दूसरे कोर्स के साथ डिग्री कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने में मददगार होगा।

गाजियाबाद: पत्रकार विक्रम जोशी की अस्‍पताल में मौत, बदमाशों ने बेटियों के सामने मारी थी गोली

कानपुर समेत आसपास जिलों के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश का सिलसिला शुरू हो चुका है। कुछ में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिल रहे हैं तो कई जगह प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। अब प्रवेश के बाद कोविड-19 के कारण कक्षाएं लगाना चुनौती होगी।

शहर में 50 हजार छात्रों को लाभ

  • शहर में 20 से अधिक सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में 50 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
  • स्ववित्तपोषित के 700 से अधिक डिग्री कॉलेज संबद्ध हैं। इनमें आनलाइन पढ़ाई का खाका खींचा जा रहा है।

विश्वविद्यालय बना रहा शेड्यूल

  • शासन से आदेश के अनुसार, चार अगस्त से ऑनलाइन लेक्चर का प्रसारण शुरू होना है।
  • विश्वविद्यालय प्रशासन शेड्यूल तैयार कर रहा है।
  • सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि पावर प्वाइंट से ऑनलाइन लेक्चर प्रसारित करने की तैयारी कर लें।
  • गूगल मीट या उसके समकक्ष प्लेटफार्म से लेक्चर प्रसारित होंगे।
  • विश्वविद्यालय में गूगल क्लास रूम बनाए जाएंगे,
  • जहां पर विभिन्न कोर्स में पंजीकृत छात्र व शिक्षक पढ़ाई के लिए आमने सामने होंगे।

Related Articles

Back to top button