गोंडा- कोरोना संक्रमित राजस्व निरीक्षक की मौत, सांस लेने में समस्या थी…

Corona infected revenue inspector died:- लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। जिसमें सबसे ज्यादा 2861 एक्टिव केस राजधानी लखनऊ में हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2151 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यूपी में कुल मरीजों का आंकड़ा 53,474 पहुंच गया है।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तरबगंज निवासी एक राजस्व निरीक्षक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह बस्ती जिले में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि तरबगंज के रांगी निवासी कवींद्र बली बस्ती जिले में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात थे। उन्हें सांस लेने में समस्या थी.

Corona infected revenue inspector died

  • उत्तर प्रदेश में में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 2151 नए रोगी मिले हैं।
  • यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।
  • इससे पहले 19 जुलाई को सर्वाधिक 2250 रोगी मिले थे।

अब कुल मरीजों का आंकड़ा 53,474 पहुंच गया है

  • अब कुल मरीजों का आंकड़ा 53,474 पहुंच गया है। वहीं 31,855 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
  • बीते 24 घंटे में 37 और रोगियों की मौत होने के बाद कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1229 पहुंच गया।
  • अब एक्टिव केस 20204 हो गए हैं।

बीते 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है,

  • बीते 24 घंटे में जिन 37 लोगों की मौत हुई है, उनमें कानपुर में 8, लखनऊ में पांच, मुरादाबाद में चार मामले सामने आए।
  • उन्नाव में तीन तो मेरठ व झांसी में दो- दो केस सामने आए।
  • गाजियाबाद, वाराणसी, रामपुर, बुलंदशहर, बिजनौर, प्रयागराज, संत कबीर नगर, देवरिया, हरदोई, कौशांबी, कन्नौज, बागपत व हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति शामिल है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button