तीसरे टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इंग्लैंड की टीम से जुड़े जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोरोना वायरस का दूसरा परीक्षण भी नेगेटिव आने के बाद इंग्लैंड की टीम से जुड़ गये. आर्चर पहले टेस्ट के बाद अपने घर चले गये थे.
बताया जा रहा है कि बॉयो सिक्योर प्रोटोकॉल का नियम तोड़ने के कारण आर्चर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15,000 पाउंड का जुर्माना लगाया है. जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया था.
बता दें कि आर्चर क्वारंटीन का नियम तोड़ कर अपने घर चले गए थे, जिसके बाद ECB ने आर्चर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले टीम से बाहर कर दिया था. हालांकि, आर्चर ने अपनी गलती स्वीकार कर मामले पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी.
मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में भले ही इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आर्चर ने इंग्लैंड को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की थी. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में आर्चर ने 23 रनों की अहम पारी खेलकर विरोधी टीम के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखने में टीम की मदद की थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :