“कुर्बान हुआ” शो को प्रमोट करने लखनऊ पहुंची सोनाली निकम

जुनून से भरे दो लोगों की कहानी बयां करता “कुर्बान हुआ”शो को प्रमोट करने लखनऊ पहुंची सोनाली निकम
ज़ी टीवी पर कल से शुरु हो रहे शो ‘कुर्बान हुआ’ में सरस्वती का रोल निभा रहीं सोनाली निकम अपने शो को प्रमोट करने के लिये नवाबों के शहर पहुंची। राजधानी में सोनाली ने पूरा दिन अपने फैंस और ‘मीडिया’ से मिलने में गुजारा।

सरस्वती नाम के किरदार में सोनाली निकम: 

यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये सोनाली निकम ने अपने किरदार के बारे में बताया कि सरस्वती एक समझदार और होशियार लड़की है, जो जिंदगी से भरी है। सरस्वती कोई आम लड़की नहीं है। वो एक नेक दिल इंसान है, जिसका मानना है कि लोग बुरे नहीं होते बल्कि उनके हालात उन्हें बुरा बना देते हैं। उसका किस्मत पर बहुत गहरा विश्वास है और वो अपने छोटे भाई नील (करण जोतवानी) से अक्सर कहती है कि हर स्थिति में शांत रहे और ईश्वर पर विश्वास रखे।

“कुर्बान हुआ” शो है एक इंटेंस ड्रामा:

सोनाली ने बताया कि ‘‘जिंदगी में कुछ मुट्ठी भर लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए हम अपना सबकुछ कुर्बान करने को तैयार रहते हैं, वो कोई भी हो सकता है ,आपके बचपन का जिगरी दोस्त, पति, पत्नी या फिर भाई-बहन जो आपके दिल के करीब हों.लेकिन भारत में हम में से ज्यादातर लोगों के लिए हमारा परिवार ही सबकुछ होता है। जी टीवी का अगला प्राइमटाइम शो ‘कुर्बान हुआ‘ ऐसा ही एक इंटेंस ड्रामा है, जिसमें जुनून से भरे दो लोगों की कहानी है, जिनके अपने परिवार के प्यार और सम्मान के लिए अपने अलग-अलग मकसद हैं।

अनेक दिलचस्प कलाकार:

फुल हाउस मीडिया के निर्माण में बने इस शो में अनेक दिलचस्प कलाकार हैं, जिनमें करण जोतवानी, प्रतिभा रांटा, आयाम मेहता, संजय गुरबक्षानी, नितिन भसीन, निषाद वैद्य, नीलम पठानिया और कई अन्य टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं। ‘कुर्बान हुआ’ शो का प्रीमियर एपिसोड कल 25 फरवरी को रात 10 बजे जी टीवी पर प्रसारित होगा।’’

देवप्रयाग के नजारों के बीच रचा बसा शो:

यह शो देवप्रयाग के नजारों के बीच रचा बसा है। जिस तरह देवप्रयाग नगरी में दो अलग-अलग प्रवाह और प्रकृति की नदियां अलकनंदा और भागीरथी मिलकर गंगा में समाहित हो जाती हैं, उसी तरह नील और चाहत एक दूसरे से बिल्कुल अलग इंसान हैं, जिनकी पृष्ठभूमि और संस्कृति पूरी तरह जुदा हैं। लेकिन इसके बावजूद वो अपनी जिंदगी के सबसे खास और सबसे करीबी रिश्ते को छोड़कर एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधते हैं।

Related Articles

Back to top button